खेल

*ऋषिकेश -श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश 110 रन से विजयी*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 24 फरवरी 2024 को महत्वपूर्ण मैच में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश 110 रन से विजय हुआ।169 रनों का पीछा करते हुए आवास विकास विद्या मंदिर की टीम 59 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत ने शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को यह विजय दिलाई जिसमें उपकप्तान भगवती प्रसाद जोशी ने 51 रनों की शानदार पारी खेली और सलामी बल्लेबाज लखविंदर सिंह ने टीम को 45 रनों का योगदान देकर एक अजय स्कोर दिया। धनंजय रांगड व सुनील थपलियाल ने 3-3 विकेट व प्रवीण ने 2 व अजय धीमान ने 1 विकेट लिए, व एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की टीम में कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत, उप कप्तान भगवती प्रसाद जोशी, लखविंदर सिंह,संजीव कुमार सुनील थपलियाल अजय धीमान पवन कुमार प्रवीन रावत दीपक भारद्वाज कुलदीप और किशन थापा तथा आवास विकास विद्या मंदिर की टीम में कप्तान,अनिल भंडारी,विपिन डोभाल,सुजल बड़ोला,राजेश शर्मा,करणपाल बिष्ट,राजेश बड़ोला,,वीरेंद्र कंसवाल,नरेश गिरी,राजू शर्मा,संदीप कुमार
मनमोहन आदि उपस्थित थे.

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *