उत्तराखंड

*हृषिकेश बसंतोत्सव2026- ध्वजारोहण, मैराथन, संस्कृत विद्यालयों के छात्रों द्वारा खेलकूद, एवं सास्कृतिक आयोजन के साथ बसंतोत्सव का हुआ आगाज*

देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) -दिनांक 20-01-2026 को झंडा चौक पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा ध्वजारोहण के साथ बसंत उत्सव का आगाज हुआ, बसन्तोत्सव समिति ऋषिकेश द्वारा बसन्तोत्सव 2026 के उपलक्ष में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में अंडर-19 में रीता थापा प्रथम स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंडर 14 में राघवेंद्र ने पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, और अंडर 14 में बालिका वर्ग में राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि करनाल अमित आत्रे ने विजेताओं को सम्मानित किया, कार्यक्रम संयोजक सुनील प्रभाकर, जितेंद्र बिष्ट प्रवीन रावत के द्वारा प्रतियोगिता का कुशल आयोजन कराया गया,जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिताएं श्री भरत मन्दिर इंटर काँलेज के मैदान में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रातः काल उदघाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉक्टर वाजश्रवा आर्य जी महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य जी मेला संयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा जी श्री विनय उनियाल जी महन्त रवि प्रपन्नाचार्य ,क्रीडा समिति के संयोजक डॉक्टर जनार्दन कैरवान जी कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र दत्त भट्ट जी ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया उसके पश्चात ध्वाजारोहण के साथ मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर वाजश्रवा आर्य जी ने बसन्तोत्सव समिति का धन्यवाद देते हुए कहा कि समिति ने संस्कृत छात्रों के शारीरिक विकास के लिए उनको इतना बडा मंच प्रदान किया उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढने का अवसर प्राप्त होता है महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य , मेला समिति के संयोजक दीप शर्मा जी एवं विनय उनियाल जी , वरुण शर्मा,ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी क्रीडा समिति के संयोजक डाँक्टर जनार्दन कैरवान ने कहा कि इस शुभ अवसर पर बाँलीवाल प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, लंबी कूद, दौड 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर ,लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया सायंकालीन पुरुस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव पद्माकर मिश्रा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक नवीन भट्ट प्रधानाचार्य डाँक्टर ओमप्रकाश पूर्वाल विजय जुगलान, मंच संचालक आचार्य सुभाष डोभाल प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, मनोज कुमार द्विवेदी डॉक्टर गिरीश पाण्डे विकास नेगी डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अन्थवाल, के.पी उनियाल, शान्ति प्रसाद डंगवाल , जितेन्द्र भट्ट , विपिन बहुगुणा, सुनील विजल्वाण, आदि उपस्थित थे।

देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) -दिनांक 20-01-2026

आज अंतिम प्रस्तुति में संस्कृत विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण जी ने मुख्य अतिथि के रूप में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बालकृष्ण ने रक्तवीर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को 155 बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया,,और कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है ,मंत्रों की शक्ति है।जीवन का सार है।इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा, विनय उनियाल, वरुण शर्मा, महंत रवि शास्त्री, जनार्दन केरवान, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, , पार्षद माधवी गुप्ता,गोविन्द सिंह रावत, सुभाष डोभाल,संजीव कुमार, अमित चटर्जी, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज , आदित्य झा आदि उपस्थित थे,
इस अवसर पर ऋषिकेश के संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *