अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंड

*हिंदू युवा वाहिनी के आह्वान अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज बने संरक्षक*

Spread the love

देवभूमि जेके न्यूज 4 अगस्त 2025 ऋषिकेश

हिंदू युवा वाहिनी ने आह्वान अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज (एनवायरमेंट बाबा) को हिंदू युवा वाहिनी का राष्ट्रीय संरक्षक विधिवत रूप से घोषित किया गया है। आपको बता दे हिंदू युवा वाहिनी का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज अवधूत अरुण बाबा गिरी जी महाराज को संरक्षक के रूप में समस्त कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय संरक्षित संरक्षक घोषित किया ।
इस अवसर पर आर्कज महामंडलेश्वर अवधूत अरुण गिरी जी महाराज ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी अब पूरे देश में विस्तार ले रही है, और इसके सदस्य 5 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।हिंदू युवा वाहिनी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है, संगठन सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही है।

बाबा जी ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का उद्देश्य हैं- “स्पर्श- अस्पृश्य और ऊँच-नीच के बीच के भेदभाव को पूरी तरह से समाप्त करके, विशाल हिंदू समाज के भीतर एकीकरण और आपसी सद्भावना को बढ़ावा देना, समाज के सामंजस्यपूर्ण विकास को बढ़ावा देना।” है। हमारा प्रयास रहेगा की इन बिंदुओं पर तेजी से काम करके अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर हिंदू युवा वाहिनी को आगे ले जाएं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़,राष्ट्रीय संयोजक अनिल सिंह खेड़ा ,राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट दिनेश भाटी ,राष्ट्रीय महिला विंग प्रभारी वंदना गुप्ता
उत्तरप्रदेश प्रभारी विपिन तोमर ,दिल्ली संगठन महामंत्री रवि मल्होत्रा,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विनोद महेंद्रू ,उत्तरप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सिद्धराज सिंह ,ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव गौड़, राहुल बाबा, शिवम सिंह शाहिद तमाम लोग उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *