उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-स्व.शिव मोहन मिश्र की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-
एस एम शक्ति फाउंडेशन ऋषिकेश द्वारा लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से आज रेलवे रोड स्तिथ अपने केम्पस में स्व शिव मोहन मिश्र जी की स्मृति में एक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमे 87 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया, जबकि रजिस्ट्रेशन कुल 107 व्यक्तियों द्वारा करवाया गया था, शेष लोग विभिन्न वजहो 20 लोग रक्तदान नहीं कर पाएl
*संस्था की संस्थापक सीमा मिश्र ने कहाँ कि स्वर्गीय शिवमोहन मिश्र समाज में सदा सेवा के लिए तत्पर रहते थे उन्ही को समर्पित करते हुए आज यह कैंप लगाया गया है, बताया कि संस्था महिलाओ को समर्पित विभिन्न कार्य करती रहती है l
संस्था के ही ललित मोहन मिश्र ने बताया कि उनके बड़े भाई स्व शिवमोहन मिश्र एक जागरूक रक्तदाता थे समझ को रक्तदान के लिए सदा प्रेरित करते रहते थे, बताया कि अपने गमन से 20 दिन पूर्व भी उन्होंने रक्तदान किया था* l


इस अवसर पर सीमा कोठारी, मिनाक्षी भट्ट, संध्या पाण्डेय, गरिमा मिश्र, सीमा सहगल, अपर्णा सिँह, शगुन भटनागर, डॉली,पारुल, हर्षिता,महेश किंगर, कपिल गुप्ता, राजेश अग्रवाल,प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजपाल खरोला,AICC जयंद्र रमोला, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिँह, भाजपा मण्डल के निवर्तमान महामंत्री पवन शर्मा, सुधीर राय, पंकज चावला, गोपाल नारंग, अरविन्द जैन, मधु जोशी, मधु मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, हेमंत गौड़, रामकुमार संगर, शिवम् शर्मा,नरेश अग्रवाल,देवेंद्र प्रजापति, प्रिन्स मनचंदा, अजय गर्ग,अभिषेक शर्मा, आशु डंग, नवीन गाँधी,विवेक तिवारी,aiims से dr रोहन, वरुण विग्नेश, अमन दिवाकर, मनोज सेठी, अब्दुल रहमान, आदि उपस्थित रहे.
इस अवसर पर aiims ऋषिकेश द्वारा नियमित रूप से aiims ऋषिकेश के साथ रक्तदान शिविर लगाने पर ललित मोहन मिश्र को blood bank इंचार्ज dr आशीष जैन स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *