उत्तराखंड

*कृष्णायन देशी गौ रक्षाशाला संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज का हुआ अभिनंदन*

Spread the love

आज रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मन्दिर के संयुक्त तत्वाधान में ईश्वर आश्रम शीशम झाड़ी में कृष्णायन देशी गौ रक्षाशाला संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज अपने एक माह के ओंकारेश्वर महादेव मध्य प्रदेश से अनुष्ठान करके आश्रम पहुंचने पर रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज सारथी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राम चौबे आश्रम धर्मशाला संगठन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा महंत सर्वेश्वर दास महंत पवन दास महंत सारविंदर सिंह महामंडलेश्वर शंकर दास महामंडलेश्वर नर हरिदास महाराज ने के संयुक्त तत्वाधान में महाराज श्री का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें ऋषि कुमारो के द्वारा वेद मंत्रों की ध्वनि से महाराज जी का स्वागत किया गया सभी ने महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज को अंग वस्त्र पुष्पहार पुष्प वर्षा कर महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि सावन के महीने इन अनुष्ठानों के करने समस्त जनमानस के कल्याण के लिए यह विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं जिससे कि विश्व में सुख शांति स्मृति मानव मात्र का कल्याण हो सके भारत में भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए हमें यज्ञ हवन अनुष्ठान से युवाओं को जोड़ना पड़ेगा जिससे हमारा युवा अपनी संस्कृति के साथ-साथ नशा मुक्ति को छोड़कर आपने पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य कर सके और नशा मुक्त भारत हो सके महाराज श्री ने सबको साधुवाद कहकर सबके उज्जवल भविष्य की कामना की

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *