उत्तराखंडऋषिकेश

*आबकारी विभाग ने छापेमारी में शराब की बड़ी खेप की बरामद – दो गिरफ्तार*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

आबकारी आयुक्त के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश के द्वारा रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में दबिश दी गई दबिश के दौरान 01 अभियुक्त जय सिंह भंडारी पुत्र धन सिंह भंडारी निवासी रायवाला जनपद देहरादून को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त के कब्जे से 60 पाउच माल्टा टेट्रा पैक ,65 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की ,11 पव्वे imperial blue व 16 पव्वे रॉयल स्टैग एवं 34 बीयर केन किंगफिशर ,की बरामद की गई।
कुल बरामदा शराब की मात्रा 4.5 पेटी
अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट , उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश , प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह ,दीपा अंकित कुमार व आशीष चौहान सम्मिलित रहे।

इसके अलावा आज दिनांक 2.8.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा सुबह मनसा देवी में एक घर में दबिश देकर 14 पाउचों में लगभग 21 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई प्रत्येक पाउच में लगभग डेढ़ लीटर शराब भरी पायी गई, अभियुक्ता अमरजीत कौर पत्नी इंदर सिंह के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *