उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश–“अहिल्या स्मृति मैराथन” दौड़ का हुआ आयोजन- मेयर शंभू पासवान ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना*

ऋषिकेश मंडल में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर जी की जन्म जयंती त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर कोयल घाटी से एम्स तक “अहिल्या स्मृति मैराथन” दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें महापौर शंभू पासवान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में महापौर शंभू पासवान ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड़ के प्रतिभागियों को रवाना किया मैराथन में विभिन्न विद्यालयों एवं विभिन्न क्षेत्रों की युवाओं में प्रतिभा किया जिन्हे महापौर शंभू पासवान ने सम्मानित किया
महापौर शंभू पासवान ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य आज 300 वर्ष बाद भी उनको याद किया जाना प्रेरणादायक है महारानी अहिल्याबाई अपने देश का गौरव है
कार्यक्रम में जिला संयोजक ज्योति सजवान ,जिला सहसंयोजक कविता साह ,संदीप गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक शिवम टुटेजा ,कार्यक्रम सहसंयोजक विवेक शर्मा, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश मनोज ध्यानी ,सुजीत यादव, जगवार सिंह, राजू नरसिंहा ,निखिल आदि मौजूद रहे

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *