उत्तराखंडऋषिकेश

*डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष और अरविन्द जैन चुने गए सचिव*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश, जैन समाज के द्विवार्षिक चुनाव में प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष एवं अरविन्द जैन सचिव चुने गए। नई टीम ने समाज के उत्थान एवं जरूरतमंदों के कल्याण को आगे आने का भरोसा दिया।

सोमवार को जैन समाज के द्विवार्षिक चुनाव दिगम्बर जैन मंदिर, हरिद्वार रोड पर चुनाव अधिकारी रमेशचन्द जैन एवं श्रवण कुमार जैन • की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार जैन निर्वाचित हुए और सचिव पद पर अरविन्द जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि, कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार जैन को चुना गया। जैन समाज समाज के उत्थान एवं जरूरतमंदों हेतु कल्याणकारी योजनाएं चलाकर सहयोग करता है।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *