उत्तराखंड

*प्रकृति परीक्षण अभियान भाग एक के सफल समापन पर मुंबई में समन्वयक डॉ. डी. के. श्रीवास्तव हुए सम्मानित*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश-
देश के प्रकृति परीक्षण अभियान भाग एक के सफल समापन पर मुंबई के जमशेद भाभा थियेटर , नेशनल सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स , मुंबई में उत्तराखंड राज्य के समन्वयक डॉ डी के श्रीवास्तव, डॉ जे एन नौटियाल , डॉ अनिल थपलियाल एवं रजिस्ट्रार श्रीमती नर्मदा गोसाईं को राज्य में सफलतम अभियान चलाने के लिए केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में देश भर के सभी प्रदेशों के राज्य समन्वयकों सहित सर्वोच्च भागीदारी निभाने वाले आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्रमुख को केंद्रीय आयुष मंत्री श्री प्रताप राव जाधव एवं महाराष्ट्र सरकार में आरोग्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रकाश अबिटकर द्वारा इस अभियान की सफलता बनाने पर सम्मानित किया गया ।आज मुंबई से वापस आने पर अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ डी के श्रीवास्तव ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी राज्यों के समन्वयक एवं सफलतम परिणाम देने वाले कॉलेज को भी सम्मानित किया गया । डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान द्वारा भारत को पाँच नए गिनीज बुक ऑफ़ अवार्ड भी गिनीज बुक की तरफ़ से सर्टिफिकेट्स के रूप में उनके स्पेन के प्रतिनिधि ने केंद्रीय आयुष मंत्री को प्रदान किया गया ।
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ को उत्तम रखकर निरोगी जीवन के लिए भारत के इस अभियान की विश्व में सकारात्मक चर्चा प्रारंभ हो गई है जिसे विश्व की चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी नई संभावनाओं को चिकित्सीय विज्ञान में समाहित करेंगे , भारत जल्द ही पूरे विश्व को नया और होलिस्टिक विज़न के साथ तन और मन का संपूर्ण स्वस्थ एवं निरोगी शतायु जीवन प्रदान करने का सूत्र देगा , आयुर्वेद के वैज्ञानिक अपने शोध द्वारा इसे प्रमाणित भी कर रहे हैं ।भारत सरकार आगे भी अभियान को जारी रखकर सभी नागरिकों के स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के अभियान को जारी रखेगी ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *