उत्तराखंडऋषिकेश

*बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन ऋषिकेश के सहयोग से पांच जरुरतमंद कन्याओं की हुई शादी*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश,02/02/2025-

आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन ऋषिकेश के द्वारा पांच जरुरतमंद कन्याओं के विवाह किए गए जिसमें नैना और अमन तथा पायल और भारत तथा कामिनी और संजय ,,राहुल और मनीषा ,, नैना और कुलदीप का विवाह किया गया। सभी जरूरतमंद जोड़े विवाह के बाद काफी खुश थे और नंदिनी फाउंडेशन के द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों को जरूरत का सभी सामान भी प्रदान किया गया। पांचों नवविवाहित जोड़ों को निर्मल आश्रम के परमाध्यक्ष राम सिंह जी महाराज और जोध सिंह जी महाराज के द्वारा आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन शर्मा जी, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, वरुण शर्मा, सुधीर कुकरेती, गीता कुकरेती, विनय उनियाल, महंत रवि शास्त्री, प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट,यमुना प्रसाद त्रिपाठी, के एल दीक्षित, गोविंद सिंह रावत, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, संजीव कुमार,रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *