उत्तराखंड

*वार्ड नंबर 1 से किरण यादव विजयी- देखें किसे कितना मिला वोट*

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश -स्थानीय निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 1 से किरण यादव विजय घोषित की गई है आपको बता दे चंद्रेश्वर नगर वार्ड नंबर 1 से किरण यादव को 657 वोट मिले और विजई घोषित की गई वहीं दूसरे नंबर पर 529 वोट पाकर मधु मिश्रा दूसरे नंबर पर रहे केतली को 497 वोट मिले हैं ।87 नोटा और अवैध घोषित किए गए अभी गिनती जारी है और दूसरा राउंड शुरू होने वाला है।

इसके साथ ही ऋषिकेश नगर निगम ऋषिकेश में पार्षदों के रुझान आना शुरू हो गया है, अभी तक 7 वार्डों के नतीजे आ चुके हैं वार्ड नम्बर 1,2 और 15 में बीजेपी और 28,29 और 16 में निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं, देखें लिस्ट

1: किरण यादव बीजेपी

2: रूपा देवी बीजेपी

29: सचवीर भंडारी, निर्दलीय

15: सोनू प्रभाकर, बीजेपी

16: प्रिंस मनचंदा, निर्दलीय

28: लव कांबोज, निर्दलीय

विजयी हुए हैं।

प्राप्त खबरों के अनुसार शंभू पासवान पहले राउंड में लगभग2800 मतों से आगे चल रहे हैं।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *