उत्तराखंडऋषिकेश

*राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का 10वां स्थापना दिवस पर गंगा आरती का हुआ आयोजन*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय के 10 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर के नेतृत्व में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने गंगा आरती कर हिन्दू संगठन को मजबूत करने की प्रार्थना की। वही गंगा आरती के बाद संगठन की ओर से जरूरत मंद मेधावी छात्र – छात्राओं को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। जिसके बाद धार्मिक रंगारंग प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन विधिवत तरीके से किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक नवीन प्रसाद डंगवाल शामिल हुए। वही कार्यक्रम में सनातन बोर्ड बनाए जाने की भी प्रार्थना कार्यकर्ताओं ने मां गंगा से की। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने बताया कि संगठन के 10वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ गंगा करती का कार्यक्रम रखा गया। संगठन लगातार हिंदू संगठन को मजबूत करने के उद्वेश्य से कार्य करता आ रहा है और अन्य समुदाय के द्वारा हिन्दू लड़कियों व हिंदुओं का शोषण रोकने के लिए एक सैनिक की तरह डटा रहेगा।

कार्यकम में कल्पना भटनागर, मीनाक्षी भंडारी, लंदन से आए राम नौटियाल, त्रिकाशल दर्शी फाउंडेशन से श्री शनि नाथ, शिवांश गुप्ता, स्पर्श गांधी, विवेक वर्मा, अलोक चांवला, रोहित जोशी, क्षकम खोशला, योगेश कालरा, प्रिंस मनचंदा ,नीरजा गोयल, नूपुर गोयल, आदि मौजूद रहे।
विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें –

धंधों

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *