उत्तराखंड

*ऋषिकेश-बीती रात मेयर के मकान मे नीचे की तरफ बनी मनी ट्रांसफर की दो दुकानों से पेचकस से लॉक तोड़कर किया लाखों की चोरी-दो गिरफ्तार*

देवभूमि जे के न्यूज़ –ऋषिकेश- 16.01.2026

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद के थानों मे फरार / नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरी/नकबजनी /नामजद/फरार अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ….

उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक 15.01.25 को मु0अ0सं0- 26 /26 अन्तर्गत धारा 305 (a)/331(4) व बढोतरी धारा 3(5),317(2) BNS बनाम अज्ञात में चोरी/नकबजनी में नामजद/प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त 1- मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र राजवीर चौहान हाल निवासी गली नं-10/3 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश (उम्र-25 वर्ष) 2- अमर उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह सजवाण निवासी चौदह बीघा थाना मुनि कीरेती जनपद टिहरी गढवाल (उम्र-24 वर्ष) को क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर की सूचना पर चन्द्रेश्वर नगर धोबीघाट के पास वाली रोड़ ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को बाद मेडिकल परीक्षण के आज दिनांक 16.01.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया ।

*नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्तों में 1- मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र राजवीर चौहान हाल निवासी गली नं-10/3चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश (उम्र-25 वर्ष)
2 अमर उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह सजवाण निवासी चौदह बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल (उम्र-24 वर्ष)

*गिरफ्तारी का विवरण-
कोतवाली ऋषिकेश पर पंजीकृत मु0अ0सं0-मु0अ0सं0-26/26 अन्तर्गत धारा 305(a)/331(4) BNS बनाम अज्ञात में चोरी/नकबजनी से संबंधित माल–मुल्जिम की बरामदगी हेतू पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी पतारसी रखते हुये व क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरो व मुखबिर खास की सूचना पर चन्द्रेश्वर नगर घाट के पास पहुचे तो धोबी घाट की ओर जाने वाली सडक की ओर से स्कूटी UK14L9375 पर सवार अभियुक्तणों को रोकने का इशारा किया तो अभियुक्तगण स्कूटी को रोककर भागने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़कर पूछताछ व तलाशी ली गयी जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा अपना नाम 1- मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र राजवीर चौहान हाल निवासी गली नं-10/3 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश (उम्र-25 वर्ष) स्थायी ग्राम सुकनईया जनपद शाहजहांपुर (उ0प्र0) 2-अमर उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह सजवाण निवासी चौदह बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल (उम्र-24 वर्ष) बताया । तलाशी लेने पर अभियुक्तगणों से स्काई ब्लू रंग का AI प्लस कंपनी का मोबाईल फोन, दोनो अभियुक्तों के पास से 143800 रू0 व 82200 रू0 (कुल 226000/-रु0) बरामद हुये । अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने संयुक्त रूप से बीती रात मेयर के मकान मे नीचे की तरफ बनी मनी ट्रांसफर की दो दुकानो से पेचकस से लॉक तोड़कर चोरी किये गये है। चोरी हेतु हमने इसी स्कूटी UK14L9375 का प्रयोग किया था।

*बरामदा माल का विवरण-
1- अभियुक्त अमर उर्फ पर्रा से 500/- के 56 नोट , 100 रु0 के 416 नोट , 50 रु0 के 252 नोट कुल 82200/- रु0
2- अभियुक्त मुकेश उर्फ मुक्की से बरामद प्लास्टिक के पारदर्शी डब्बे के अन्दर 500/- के 200 नोट,रु0 200/- के 219 नोट कुल 143800 रु0
3- स्काई ब्लू कम्पनी का एआई टच स्किन मोबाईल फोन।
4- 01अदद आला नकब पेचकस ।
5- घटना मे प्रयुक्त स्कूटी UK14L9375

*आपराधिक इतिहास-अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 बिनेश कुमार
2- उ0नि0 राजकुमार
3- कानि0 84 सौरभ वालिया
4- कानि0787 दिनेश महर
5- कानि0 161 विनीत
6- कानि0 124 अशोक
7- कानि0 199 स0पु0 हिमांशु
8- कानि0 नवनीत (एसओजी)

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *