*यूकेडी के जिलाध्यक्ष डी ड़ी पनत का हुआ जोरदार स्वागत*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –
उत्तराखंड क्रांति दल से टिहरी जनपद के जिला अध्यक्ष डी ड़ी पनत के माध्यम से मूल निवास लागू करो उत्तराखंड बचाओ रैली स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के गांव अखोडी से संपूर्ण जनपद का भ्रमण करते हुए आज मुनि की रेति 14 बीघा नये पुल पर पहुंची जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य वक्ताओं में सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के लिए संघर्षरत हैं एवं संघर्ष करते रहेंगे जिससे जनता के आशीर्वाद से सन 2027 में उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल की अपनी सरकार बनने जा रही है।
स्वागत करने वालों में से केंद्रीय सलाहकार बड़े भाई वीर चंद पूर्व विधायक प्रत्याशी सरदार सिंह पुंडीर, महेंद्र सिंह वर्मा , रमोला जी, मुकेश पाठक, करण सिंह वरतवाल, मदन सिंह राणा, कुंवर सिंह राणा , भजन नेगी, विमला बहुगुणा, अनीता कोटियाल ,वंदना राणा, सुनीता चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
