उत्तराखंडऋषिकेश

*तीर्थ नगरी में हुआ खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग से नॉर्थ जोन जम्मू का चयन*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्थित डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल में 111 अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग 2025- 26 आयोजित हुई कार्यक्रम में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने बताया कि यहां से चयनित स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नॉर्थ जोन जम्मू में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा एवं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल जी ने बेटियों को हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है जिससे हम मानसिक और शारीरीक दोनों रूप से स्वस्थ रहे एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम आयोजक शिवानी फाइट क्लब अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर ने बताया कि तीर्थ नगरी में 111 अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग 2025- 26 आयोजित हुई इसमें पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी 22 जनवरी से 25 जनवरी तक जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन किकबॉक्सिंग लीग के लिए हुआ है प्रतियोगिता में उत्तराखंड के जिलों से आए लगभग 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

कार्यक्रम में उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, शिवानी देवभूमि फाइट क्लब कोषाध्यक्ष विपिन डोगरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रतीक कालिया, राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर, प्रदेश महिला अध्यक्ष विजया पुरोहित, प्रदेश कार्यक्रम संयोजक आलोक चावला, नगर अध्यक्ष पंकज कश्यप, क्रीड़ा भारती दिनेश पैन्यूली, ओम प्रकाश गुप्ता,शेर सिंह थापा,नेशनल रैफरी कृष्णा कुमार, सुधीर, तन्नू,रवीना,संदीप, प्रिया वर्मा मौजूद रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *