*भारत का एशिया क्रिकेट कप कप पर कब्जा- पाकिस्तान को भारतीय खिलाड़ियों ने दी शिकस्त*
देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-
एशिया क्रिकेट कप 2025 के फाइनल में भारत द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध भव्य जीत की खुशी एवं उल्लास में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कथूरिया द्वारा तहसील परिसर ऋषिकेश में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समस्त बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अधिवक्तागण, न्यायालय एवं तहसील स्टाफ स्टाफ के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया और समस्त अधिवक्तागण ने इस आयोजन में भाग लेते हुए भारत की जीत का जश्न मनाया इस आयोजन में बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र सजवाण ,सचिव शैलेंद्र सेमवाल, पीडी त्यागी, लालमणि रतूड़ी, पंचम मियां ,अतुल यादव ,सुनील नवानी, भूपेंद्र शर्मा ,हरिप्रकाश गैरोला, संदीप पयाल, प्यारेलाल नौटियाल ,सुनील उनियाल मनीष बिजलवान ,मनोज पवार ,राजेश साहनी, महेश शर्मा, खुशहाल सिंह कलूडा, मीनू गोयल ,शिवानी, ज्योति ,श्रीमती सुनीता आदि अधिवक्ता गण शामिल हुए!
