उत्तराखंडऋषिकेश

*उत्तराखंड कला एव साहित्य मंच ऋषिकेश द्वारा कारगिल शहीदों के नाम एवम् सम्मान समारोह का किया आयोजन*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज –

ऋषिकेश 4 अगस्त उत्तराखंड कला एव साहित्य मंच ऋषिकेश द्वारा कारगिल शहीदों के नाम एवम् सम्मान समारोह का आयोजन मिडवे रिसॉर्ट रायवाला में किया गया ।कार्यक्रम में ऋषिकेश की कुछ मशहूर हस्तियों का सम्मान किया गया ।

जिसमें भजन सम्राट विजेंद्र वर्मा ,पवन गोदियाल और उत्तराखंड की स्वर कोकिला कविता गोदियाल को देवभूमि रतन सम्मान से सम्मानित किया गया। एस एम शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक सीमा मिश्रा को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्येक्रम में मुख्य अतिथि मशहूर शायर अफजल मंगलोरी उपाध्‍यक्ष भारतीय उर्दू अकादमी कुमार विजय द्रोणि उपायुक्त राज्य कर देहरादून अनिल कुकरेती अध्यक्ष ऋषिकेश टैक्स बार एसोसिएशन एव संरक्षक उत्तराखंड कला एव साहित्य मंच ऋषिकेश, अरुणा वशिष्ठ ,सीएमडी मिडवे पाम्स रिसॉर्ट रायवाला एव संरक्षक, उत्तराखंड कला एव साहित्य मंच ऋषिकेश और अपना परिवार सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मीडिया से ऋषिकेश से वरिष्ठ पत्रकार जय कुमार तिवारी और देहरादून से पत्रकार आशा रावत , आदित्य वशिष्ठ अभिनव वशिष्ठ ,महेश चिटकारिया, रामकृष्ण पोखरियाल , महेंद्र सिंह ,.विवेक डोभाल, शिव प्रसाद बहुगुणा ,सरदार हरिचरण सिंह, और हरिद्वार से आए कुछ सम्मानित अतिथियों का भी सम्मान किया गया ।


मंच की मीडियाप्रभारी शैली भटनागर ने बताया कि ये मंच आगे भी ऐसे ही समाज में अच्छे काम करने वालों का सम्मान करता रहेगा। कार्यकर्म के अंत में अतिथियो ने उत्तराखंड कला एव साहित्य मंच ऋषिकेश के संयोजक गोपाल भटनागर को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। गोपाल भटनागर ने कहा कि आज के कार्यक्रम में अरुणा वशिष्ठ का और अनिल कुकरेती का विशेष सहयोग रहा। अपने मंच की तरफ से आप दोनों का दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं । सभी सम्मानित लोगों को बधाई और शुभ कामनाये भी दी ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *