ऋषिकेश

*ऋषिकेश- हरिद्वार रोड चुंगी पर अज्ञात मृतक रजीत सिह उम्र 22 वर्ष के रूप में परिजनों ने किया शिनाख्त*

देव भूमि जे के न्यूज –
दिनाँक – 09.07.2025 ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराकर शव को बाद पोस्ट मार्टम के परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
दिनांक 08.07.2025 को अज्ञात मृतक के शव को बाद पंचायतनामा के एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेतु रखवाया गया था । आज दिनांक 09.07.2025 को रामबीर सिह पुत्र फिरंगी सिह नि0 हैदरपुर जिला हरदोई उ0प्र0 प्रदेश हाल पता भरत विहार ऋषिकेश जिला देहरादून मय पुष्पेन्द्र सिह पुत्र रणवीर सिह नि0 – पलिया दरोवस जिला शाँजहापुर उ0प्र0 हाजिर थाना आये । जिनके द्वारा बताया गया कि हमने एक अज्ञात व्यक्ति के शव के बारे मे सुना है । रामबीर सिह उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र का कल से कुछ भी पता नही चल पा रहा है । उपरोक्त व्यक्तियो को चीता पुलिस कर्मगणो द्वारा एम्स मोर्चरी मे ले जाकर अज्ञात शव को दिखाया गया तो रामबीर सिह द्वारा शव को देखकर बताया गया कि यह मेरा पुत्र रजीत सिह उम्र – लगभग 22 वर्ष हाल पता भरत विहार ऋषिकेश जिला देहरादून।ऋषिकेश में ड्राईविंग का कार्य करता था के रूप मे शिनाख्त की गयी । पुलिस द्वारा शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव को दाह संस्कार हेतु उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *