उत्तराखंड

*द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट एंड कोऑपरेटिव सोसाइटी की धोखाधड़ी के विरोध में 42वें दिन धरना प्रदर्शन जारी*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज 02.07.2025
द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट एंड कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड की जनता से लगभग 500 से लेकर 800 करोड़ रूपया लेकर भाग गई।
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय एवं वर्तमान में सहकारिता मंत्रालय M.S.C.S. Act 2002 के अन्तर्गत M.S.C.S./C.R./639/2012 में पंजीकृत किया गया है
आज ऋषिकेश आईडीपीएल में धरना प्रदर्शन का 42 वां दिन है जिसमें सुमन बिहार के पार्षद अनिल रावत ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा हम पूरे ऋषिकेश के पार्षद , नगर निगम ऋषिकेश मेयर मिलकर आप सभी लोगों के लड़ाई के लिए एकजुट हैं हम इसके लिए बहुत जल्दी सरकार से बात करेंगे और उन ब्रांच मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए सुनिश्चित करेंगे जिन्होंने 2021-22 से लेकर अक्टूबर 29 – 2024- 25 तक पैसा का हिसाब पूरा लेंगे । 2021-22 में कई अनियमितता पाई गई है। फिर यह अक्टूबर 29– 2024 तक कैसे चल रही थी और किसके इशारे पर यह काम हो रहा था इसके लिए हम सभी पार्षद अपनी ओर से आप लोगों के बीच में आएंगे और बहुत जल्दी इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा और कठोर से कठोर करवाई के लिए शासन प्रशासन को अवगत किया जाएगा। आने वाले हमारे उत्तराखंड की जनता को कोई भी इस तरह से ठग करके धन (पैसा )ना ले जाए
आज धरना करने वालों में प्रमुख रूप से शोभा चौहान,सरिता चौहान, सुमन,बिना,मनीषा,संगीता, कमला, शकुंतला, जय सिंह, संजय बड़थ्वाल ,राजेंद्र सेमवाल, सावित्री, सरस्वती ,लक्ष्मी ,पूजा, प्रमिला ,आशा ,आदि आदि —

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *