उत्तराखंडऋषिकेश

*अंगवाल वैलफियर सोसायटी ने सरकारी अस्पताल में सकसन मशीन किया दान*

Spread the love


देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 31 दिसंबर 2024- अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय को एक के दौरान सैक्सन मशीन दीं गई।

मंगलवार को अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मायाकुंड स्थित हनुमंत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वर दास जी महाराज की अध्यक्षता व परशुराम महासभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की संयोजिका सरोज डिमरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रदेश कार्यवाह दिनेश सेमवाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला, विनोद कोठारी, पूर्व पार्षद रीना शर्मा, ने सैक्शन मशीन उपलब्ध करवाई।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हनुमंत पीठाधीश्वर रामेश्वर दास ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सालय आधुनिक काल चली आ रही है, जिसमें चरक चिकित्सा के दौरान सुषैन वैद्य की भी रामायण काल में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस मशीन का गरीबों को भी लाभ मिलेगा। अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी समाज में सामाजिक उत्थान के लिए बहुत ही सुंदर काम कर रहा है और समय-समय पर अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्षा सरोज डिमरी द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए अनेको कार्यक्रम और सहयोग समय-समय पर किया जाता है जो की सराहनीय है।

इस अवसर पर दिनेश सती, अभिषेक शर्मा, देवदत्त शर्मा, विशेश्वर गौनियाल, दिनेश मुद्गल, भगवती प्रसाद सेमवाल, लक्ष्मी नारायण जुगणान, रेखा मिश्रा, रजनी कोठारी, मनोरमा उनियाल, दिनेश कोठारी ,श्रेष्ठ कठारी, जगदीश बलूनी, गौरव डिमरी, प्रतिभा डिमरी, डॉ प्रीति बाला,चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक सहित परशुराम महासभा के सभी अधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *