ऋषिकेश

*बार एसोसिएशन ऋषिकेश का चुनाव संपन्न-अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण , महासचिव पर शैलेन्द्र सेमवाल हुए निर्वाचित*

Spread the love

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 16 दिसंबर 2024-

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के आज संपन्न चुनाव मैं अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण 18वी बार, महासचिव पर शैलेन्द्र सेमवाल निर्वाचित हुए।

बार एसोसिएशन ऋषिकेश का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण सर्वाधिक 260 वोट पाकर विजई घोषित किए गए। वहीं दूसरे नंबर पर सुनील नवानी 89 वोट ,अजय सिंह वर्मा 20 वोट और अवैध यानी की नोटा4 वहीं उपाध्यक्ष पद पर कुमारी तारा राणा 154 वोट पाकर निर्वाचित घोषित की गई। दूसरे नंबर पर पुष्कर बंगवाल 147 वोट, अमित अग्रवाल 68 वोट, अवैध मतों की संख्या चार।

महासचिव के कड़े मुकाबले में शैलेंद्र सेमवाल 125 विजय घोषित दूसरे नंबर पर कपिल शर्मा 89 वोट, राज कौशिक 61 वोट, अजय ठाकुर 39 वोट, भूपेंद्र कुकरेती 20 वोट ,मनीष बिजलवाण 19 वोट, रोहित गुप्ता 14 वोट, अवैध मतों की संख्या 6 रही।

पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अंजू ने 206 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित की गई। मोहित शर्मा 163 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे। अवैध मतों की संख्या 6 रही।

ऑडिटर पद पर कमलेश 220 निर्वाचित घोषित, दूसरे नंबर पर यशपाल गंगावत 148। सहसचिव पद पर प्रदीप ठाकुर निर्विरोध। कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप रावत निर्विरोध निर्वाचित किए गए। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में ऋषि अन्थवाल नरेश कुमार शर्मा पवन कुमार शर्मा राघवेंद्र भटनागर का चुनाव किया गया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *