उत्तराखंड

*ऋषिकेश- गीता भवन में फिर टकराव की खबरें-जयपुर निवासी मांगीलाल पारीक ने 26 सूचनाओं को सूचना अधिकारी गीता भवन से मांगा*

देवभूमि जेके न्यूज- धार्मिक संस्थान गीता भवन का लगता है विवादों का चोली दामन का साथ है! आए दिन गीता भवन में टकराव होने की खबरें आती रहती है! इसी परिपेक्ष में एक बार फिर गीता भवन में कर्मचारियों और यात्रियों के साथ टकराव की स्थिति आ गई है आनन फानन में जयपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना अधिकारी सुंदरम गोविन्द अध्यक्ष, गीता भवन ट्रस्ट चीराकड़ा मंदिर (आर.डी), अलुआ, एर्नाकुलम-683101से सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के तहत सूचना उपलब्ध करवाने हेतु 26 बिंदुओं पर गीता भवन के के अध्यक्ष से निम्नलिखित सूचनाओं पोस्टल आर्डर और डाक से मांगी गई । सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगे गए 26 बिंदूओं में निम्नलिखित मांग की गई है।

1. यह कि गीता भवन ट्रस्ट पंजीकृत धर्मार्थ संस्थान है। सूचना के अधिव अधिनियम-2005 के दायरे में आता है। गीता भवन ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशनों की प्रतियां मैमोरेण्डम के साथ सूचना के अधिकार के तहत पूर्ण विवरण के साथ उपलब्ध करव की कृपा करावें।

2. गीता भवन ट्रस्ट ऋषिकेश के रजिस्ट्रेशन नम्बर 258195 चैरिटी कमीशन द्वारा प्रति सूचना के अधिकार के तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

3. गीता भवन ट्रस्ट से जुडें संस्थानों, पंजीकृत धर्मार्थ संस्थानों की प्रतियां सूचना अधिकार के तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

4. गीता भवन ट्रस्ट के संचालक मण्डल, सदस्यों, पदाधिकारियों का पूर्ण विवरण सूचना अधिकार के तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

5. गीता भवन ट्रस्ट के पास जमीन, चल-अचल सम्पत्ति का पूर्ण ब्यौरा सूचना के अधिक के तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

6. गीता भवन ट्रस्ट द्वारा हुई संचालक मण्डल सदस्यों, पदाधिकारियों की मीटिंगों मिनिट्स व लिये गये निर्णयों की प्रतियां पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

7.वर्ष 2000 जनवरी से आज दिनांक तक गीता भवन में कितना कबाड़ बिका, किस वि की कमेटी ने कबाड बेचा, कबाड से कुल कितनी राशि / सम्पत्ति प्राप्त हुई, किस प्रक के कबाड बेचने के टेण्डर हुए, सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलबध करवाने कृपा करावें।

8-गीता भवन ट्रस्ट की शाखएं कहां कहां है? स्थापना किन-किन सदस्यों द्वारा की ट्रस्ट स्थापना का उद्देश्य क्या था, गीता भवन स्थापना व रजिस्ट्रेशन के बाद कौन पदाधिकारी रहे। किन किन को हटाया गया, किन नियमों के तहत हटाया कितने कर्मचारियों का पी.एम. कटता है। सूचना के अधिकार के तहत पूर्ण वि सूचना के साथ उपलबध करवाने की कृपा करावें।

9-गीता भवन के स्थापना के बाद कौन कौन गीता भवन के अधिकारी व कर्मचारी किन किन को हटाया गया, किन नियमों के तहत हटाया गया, सूचना के अधिका तहत पूर्ण विवरण के साथ सूचना उपलबध करवाने की कृपा करावें।

10. जिला पौड़ी या अन्य थानों में गीता भवन ट्रस्ट के व उनके पदाधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कितनी एफआईआर व परिवाद, दीवानी वाद थानों व न्यायालयों में दर्ज है। गीता भवन के विरूद्ध कितने प्रकरण दीवानी, फौजदारी अथवा दण्डिक प्रकरण माननीय न्यायालयों में दर्ज है, पूर्ण विवरण सहित सूचना के अधिकार के तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

11. गीता भवन ट्रस्ट के नाम से कितने फ्रॉड हुए, कितनों की एफआईआर दर्ज हुई है। कितनों की नहीं। एफआईआर हुई उनमें अपराधी कौन कौन है या होना चाहिए था जिनका पुलिस ने चालान में न्यायालय में नाम नहीं दिया। सूचना के अधिकार के तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

12. गीता भवन ऋषिकेश के प्रबन्धक गौतम कुमार की नियुक्ति के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई। क्या क्या दस्तावेज लिये गये। गौतम कुमार के अलावा और कितने लोगों को प्रबन्धक पद के लिए बुलाया गया था। प्रबन्धक पद के लिए क्या योग्यता थी, क्या गौतम कुमार फुलफिल करता है। पूर्ण विवरण सहित सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलबध करवाने की कृपा करावें।

13. गीता भवन के पदाधिकारियों, कर्मचारियों व प्रबन्धक गौतम कुमार के खिलाफ आज दिनांक तक कुल कितने मुकदमें व परिवाद दर्ज है।

14. गीता भवन ट्रस्ट ऋषिकेश के नाम से कितने बैंक अकाउंट खुले है, उन बैंक अकाउन्ट से गौतक कुमार का क्या वास्ता है। इसकी कभी गीता भवन के पदाधिकारियों ने जाँच करवाई है, पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध करवाये।

15. प्रबंधक गौतम कुमार के अलावा गीता भवन ट्रस्ट में और कितने स्थाई व अस्थाई स्टाफ है, उनकी तनख्वाह क्या है। गौतम कुमार प्रबंधक की तनख्वाह क्या है, सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध करवाने की कृपा करावें।

16. गीता भवन ट्रस्ट में रोजाना का कितना डोनेशन प्राप्त होता है, किस किस तरीके से प्राप्त होता है दिनांक वार व कब बैंकों में जमा होता है। वर्ष 2000 से आज दिनांक तक का पूर्ण विवरण सूचना के अधिकार के तहत उपलबध करवाने की कृपा करावें।

17. गीता भवन ट्रस्ट के पास कुल कितने कमरे है। दिनांक वाईज वर्ष 2000 से आज दिनांक तक किन किन को अलॉटमेन्ट किये गये, उनसे डोनेशन के रूप में कितनी कितनी राशि प्राप्त हुई, कितने कितने समय के लिए दिये गये, किन किन को स्थाई रूप से कमरे दिये गये है और किसलिए। पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलबध करवाने की कृपा करावें।

18. गीता भवन ट्रस्ट के भोजनालय व मिठाई की दुकानों में परचेज करने वाली खाद्य सामग्री कौन परचेज करता है, क्या कोई कमेटी है। किस किस रेट में या टेण्डर करके खरीदी जाती है। कृपया पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलबध करवाने की कृपा करावें।

19. गीता भवन ट्रस्ट द्वारा ट्रस्टियों को कितना पैसा ब्याज व अन्य तरीकों से गीता भवन ट्रस्ट से दे रखा है, पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलबध करवाने की कृपा करावें।

20. गीता भवन की ऑडिट कब कब होती है, ऑडिट की प्रमाणित प्रति के साथ पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलबध करवाने की कृपा करावें।

21. गीता भवन ट्रस्ट की वर्ष 2000 से आज दिनांक तक एन्युअल रिटर्न (ITR) उपलब्ध करवाने की कृपा करावें।

22. गीता भवन में चांद कुटिया व नारायण नामक ट्रस्टी के पिता कभी ट्रस्टी नहीं रहे फिर भी उनको किस अधिकार के तहत पदाधिकारी / ट्रस्टी बनाया गया। सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलबध करवाने की कृपा करावें।

23. आज दिनांक तक गीता भवन ट्रस्ट की जीएसटी, पी.एफ. या अन्य प्रकार के सरकारी टैक्स, सरकार में जमा हुआ है। पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध करवाने की कृपा करावें।

24. गीता भवन के ट्रस्ट के मैमोरेण्डम में कानूनी तौर पर कितना डोनेशन लेने या किस सिस्टम से लेने का कोई अलग से प्रावधान है या अपनी मर्जी से ही किसी से भी कितना ही ले लो या उसकी रसीद में मत दो इसकी जांच सीबीआई या प्रवर्तन निदेशालय ने कभी की है यदि नहीं की तो क्यों नहीं की गीता भवन के नाम से आज दिनांक तक कुल कितने अकाउंट किस-किस बैंक में खुले हुए हैं और उनमें कितना लेनदेन पर डे के हिसाब से होता है किन के साइनो से कितने रुपए तक का एक प्रबंधक भुगतान कर सकता है, पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध करावें।

25. यह कि गीता भवन में कुल कितने कमरे हैं उनमें से गौतम कुमार ने अपने चहेतों को कितने कमरों पर कब्जा करवा रखा है और कितने टाइम से करवा रखा है सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध करावे गौतम कुमार मूल रूप से कहां के हैं कौन-कौन से प्रमाण पत्र इनके द्वारा गीता भवन में नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत किये गये है उनकी प्रमाणित प्रति सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध करवाने की कृपा करावें।

26. यह कि गीता भवन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व कितने ट्रस्टी किस-किस पद पर हैं, पूर्ण सूचना, सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध करावें। चांद कुटिया वह नारायण नामक के व्यक्ति को किस हैसियत से गीता भवन के ट्रस्टी के रूप में ट्रस्टी बनाया गया है। पूर्ण विवरण के साथ सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध करावें।

सूचना प्रदान करने हेतु 10/- रूपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर संख्या 39F501555 दिनांक 14-10-202 संलग्न कर लेख है कि सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत अधोहस्ताक्षरकर्ता को उपरोक्त चाही गई सूचना उपलब्ध करवाने का कष्ट करें।

सूचना के अधिकार के अंतर्गत उपरोक्त सूचनाओं को मांगीलाल पारीक 205, ओएसिस अपार्टमेन्ट, सूर्य विहार, जगतपुरा, जयपुर राजस्थान द्वारा मांगी गई है।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *