उत्तराखंड

*दीपावली मनाने की तिथि पर देवभूमि से शास्त्रसम्मत घोषणा*

देवभूमि जे के न्यूज़-

चारों धामों — बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली

📍 बद्रीनाथ, उत्तराखंड | 17 अक्टूबर 2025

देवभूमि उत्तराखंड से आज एक ऐतिहासिक और धर्मसम्मत निर्णय लिया गया है।
बद्री–केदार धाम के धर्माधिकारी पंडित राधाकृष्ण थपलियाल ने समस्त धर्मशास्त्रियों, विद्वानों और ज्योतिर्विदों के साथ विस्तृत विचार–विमर्श के उपरांत घोषणा की है कि इस वर्ष 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को ही दीपावली पर्व मनाना पूर्णतः शास्त्रसम्मत एवं धर्मसम्मत है।

धर्माधिकारी थपलियाल ने कहा कि“20 अक्टूबर की रात्रि में अमावस्या तिथि और प्रदोषकाल का संयोग बन रहा है। यही वह श्रेष्ठ समय है जब लक्ष्मी–गणेश पूजन सर्वाधिक फलदायी होता है। अतः समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन है कि दीपोत्सव का पर्व इसी तिथि को मनाएं।”

📜 निर्णय को मिला संत समाज और काशी विद्वत परिषद का समर्थन

काशी विद्वत परिषद के धर्माचार्यों और ज्योतिषाचार्यों ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा है कि “20 अक्टूबर की प्रदोष रात्रि ही लक्ष्मी–गणेश पूजन के लिए शास्त्रसम्मत है। अतः दीपावली इसी दिन मनाना धर्मसम्मत निर्णय है।”

🪔 बद्रीनाथ धाम में विद्वत सभा में उपस्थित रहे —
• रावल श्री अमरनाथ नम्बूरी
• धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल
• पूर्व धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल
• धर्माधिकारी स्वयंवर प्रसाद सेमवाल
• वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट ।
• डिमरी धार्मिक पंचायत के सचिव भास्कर डिमरी जी
• वयोवृद्ध शिव प्रसाद डिमरी
• नक्षत्र वेधशाला देवप्रयाग के पं. भास्कर जोशी जी (दूरभाष माध्यम से)
• पंडा समाज के डॉ. शैलेन्द्र नारायण कोठियाल जी (दूरभाष माध्यम से)
.पंडित डॉ मुकेश तिवारी तीर्थपुरोहित श्री केदारनाथ धाम(दूरभाष माध्यम से)
सभी विद्वानों ने सर्वसम्मति से 20 अक्टूबर 2025 की प्रदोष रात्रि को दीपावली मनाने का निर्णय लिया

🪔 पूर्व धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल जी का स्पष्ट मत —

“पूर्ण कर्मकाल लक्ष्मी पूजन के लिए केवल 20 अक्टूबर की रात्रि में ही प्राप्त हो रहा है। इसलिए 21 तारीख पर विचार करने की आवश्यकता नहीं है। समस्त श्रद्धालु 20 अक्टूबर को ही दीपावली मनाएं — यही शास्त्रसम्मत निर्णय है।

📢 अंतिम घोषणा
चारों धाम — बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के धर्माचार्यों और विद्वानों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि
👉 दीपावली का मुख्य पर्व 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को ही मनाया जाएगा।

🪔 इसी रात्रि में अमावस्या तिथि, प्रदोषकाल और शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है।
🪔 यही समय लक्ष्मी–गणेश पूजन के लिए श्रेष्ठ और शास्त्रसम्मत है।

(यह घोषणा देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के धर्माचार्यों, विद्वानों एवं ज्योतिषाचार्यों की सर्वसम्मति से की गई है।)

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *