ऋषिकेश

ऋषिकेश-45 वर्षीय राजकुमार उर्फ बिट्टू का नेहरू पार्क में मिली लाश -क्षेत्र में फैली सनसनी।

Spread the love

डेस्क-ऋषिकेश में सोमवार को दोपहर में आइडीपीएल के नेहरु पार्क में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. नेहरु पार्क के अन्दर झाड़ियों में मिला शव. शव की शिनाख्त हो गयी है. शव 20 बीघा निवासी का बताया जा रहा है.मृतक का नाम राजकुमार उर्फ़ बिट्टू है. उम्र 45 वर्ष. 20 बीघा के नि पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री के अनुसार दोपहर में आइडीपीएल मैदान में बच्चे खेलने जा रहे थे उसी दौरान उनकी नजर इस ब्यक्ति पर पड़ी जो झाड़ियों में पडा हुआ था. उन्होंने वहां पर अन्य युवकों को बताया उसके बाद नूरी नाम के युवक ने पूर्व पार्षद सरदार गुरविंदर सिंह गुर्री को इसकी सूचना दी. इस दौरान युवकों ने भी शिनाख्त कर ली थी व्यक्ति की. युवकों ने गुर्री को सूचना देते हुए बताया, आपके क्षेत्र में एक व्यक्ति यहाँ मरा पडा हुआ है झाड़ियों में. जनप्रतिनिधि गुरविंदर सिंह गुर्री तुरंत मौके पर पहुंचे, उसके बाद उन्हूने पुलिस को सूचित किया. एम्बुलेंस बुलाई. फिर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर एम्स मोर्चरी भिजवा दिया है. मृतक 20 बीघा निवासी गली नंबर 5 का राजकुमार उर्फ़ बिट्टू है. बताया जा रहा है वह अपनी माता राधा रानी के साथ रहता था. मृतक की पत्नी छिद्दरवाला में अपने मायके रहती है.मृतक का एक बेटा भी है. व्यक्ति शराब का आदि बताया जा रहा है. अब कैसे इसकी मौत हुई ? इसका पता पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. बताया जा रहा है यह व्यक्ति गली नंबर 3 में रहने वाले किसी व्यक्ति से कई बार शराब लेता था. वह व्यक्ति पहले भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. बिट्टू शराब का आदी होने की वजह से अक्सर झगडा करता रहता था. फिलहाल मृतक की मां और पत्नी से पुलिस पूछताछ कर सकती है. मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *