अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंड

*रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 18 साल बाद चखा जीत का स्वाद -कोहली के आंखों से छलके खुशी के आंसू*

Spread the love

देवभूमि जेके न्यूज आज t20 मैच के रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे है।
मैच जीतने पर कोहली के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े,बार-बार पिच पर उनकी आंखों से आंसू टपक रहे थे।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसका गवाह बना। आईपीएल-2025 के खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 184 रन ही बना सकी

एक समय आरसीबी 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में पंजाब ने वापसी की और उसे इस स्कोर तक जाने नहीं दिया।

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जिसमें उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे। पंजाब के लिए अर्शदीप और जेमिसन ने तीन-तीन विकेट लिए

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *