उत्तराखंडऋषिकेश

*लक्ष्मण झूला-पौड़ी पुलिस ने 10.5 किलोग्राम अवैध_गांजा के साथ 01 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज –

आज दिनांक 21.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति यमकेश्वर से गांजा खरीदकर हरिद्वार ले जाने की सूचना है जिस पर द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी व यातायात उपनिरीक्षक अमित भट्ट को संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। लक्ष्मण झूला पुलिस टीम के सघन चेकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत गरूड़ चट्टी चैक पोस्ट पर पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या-UK 03 TA 0878 बुलेरो की चेकिंग की गयी जिसमें एक कट्टे में गांजा बरामद हुआ। चालक से पूछने पर पता चला की यह कट्टा वाहन में सवार रामपाल,निवासी- पठानपुरा देवबंद, जनपद- सहारनपुर का है आवश्यक जांच और पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा रामपाल को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल (10.5 किलोग्राम अवैध गांजा) को मौके पर सील किया गया। उक्त मामले में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-02/2025, धारा- 8/20 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नोट- सभी से निवेदन है कि अपने आस पास होने वाली इस प्रकार की अनैतिक कार्यों की सूचना पुलिस को देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *