ऋषिकेशक्राइम

*ऋषिकेश -दुष्कर्म के आरोपी को जल्द पकड़े पुलिस-शीघ्र करे कड़ी कार्यवाही- कुसुम कंडवाल*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज- 03 नवम्बर 2023

ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग को युवक बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी हो गया। मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश एसओ खुशीराम पाण्डेय को दुष्कर्म के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने कहा की पुलिस को ऐसे प्रकरणों में शीघ्रता से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आरोपी के विरुद्ध जल्द कड़ी कार्यवाही की जा सके।

जिसपर जानकारी देते हुए एसओ ऋषिकेश खुशीराम पाण्डेय ने बताया है कि नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फौरन आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 363, 366ए और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द धरपकड़ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *