अंतर्राष्ट्रीय

*भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प!-आवाहन पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008, अनंत श्री विभूषित अवधूत बाबा स्वामी अरुण गिरी जी महाराज*

देव भूमि जे के न्यूज,रघुराज सिंह राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं भारत के PIL मैन एडवोकेट अश्वनी उपाध्याय एवं आयुर्वेद गुरु आचार्य मनीष की ओर से बैठक हुई।
इस बैठक में भारत विश्व शक्ति बने और सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक, कानूनी रूप से सशक्त बने एवं देश के लोग स्वास्थ्य से संपन्न हों एवं सनातन, यज्ञ के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा एवं आयुष्मान योजना में आयुर्वेद व अन्य आयुष पद्धतियां शामिल हों इस हेतु देश के बुद्धजीवियों को संगठित करने के लिए विशेष चर्चा हुई।
बैठक गुरुदेव आवाहन पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महाराज के दिल्ली स्थान पर हुई, जहां आए हुए सभी विद्वानों ने गुरुदेव से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *