उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-77 वे गणतंत्र दिवस पर अपना रोटी बैंक द्वारा बड़े हर्षोल्लास से किया गया झंडारोहण*

देवभूमि जे के न्यूज़-

77 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में, अपना रोटी बैंक द्वारा बड़े हर्षोल्लास से झंडारोहण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री दीप शर्मा जी, भूतपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ऋषिकेश, डॉक्टर हरिओम प्रसाद , डॉक्टर राजेन्द्र गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से, झंडारोहण किया गया । सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान का वाचन किया गया। सभी अतिथिगणों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष ने गणतन्त्र दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि अपना देश भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है, क्योंकि इसी दिन 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था और भारत एक संप्रभु गणराज्य बना। यह दिन हमें अपने संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने की याद दिलाता है, आज दिल्ली में भव्य परेड होती है और देशभर में स्कूल-कॉलेज में उत्सव मनाए जाते हैं। यह हमें एकता, समानता और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है, जिसमें सेना की शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन होता है।

कार्यक्रम में डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष, जितेन्द्र बर्तवाल उपाध्यक्ष, नागेंद्र कुमार मिश्रा मंत्री, वी. के. गर्ग कोषाध्यक्ष, सत्येन्द्र शर्मा संरक्षक, महेश चंद त्यागी संरक्षक, मनवीर सिंह ठाकुर , आर. एस.माथुर , चतुर्वेदी ,एस.पी . ककड़, एस पी राघव, रजनीश सेठी, अशोक जैन, अरविंद कुमार जैन, एच एस असवाल , श्याम सिंह attwadiya नरेश कुमार गर्ग , श्रीमति शशी गर्ग , श्रीमती चतुर्वेदी, स्वाती जैन , नेहा जैन, आदि काफी लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *