उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश- विधायक अग्रवाल ने मीरा नगर, बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर, सुमन विहार, गीता नगर, मालवीय नगर, अमित ग्राम सहित अन्य क्षेत्रों पर वन विभाग की कार्यवाही पर की बैठक*


देवभूमि जे के न्यूज़ 3 जनवरी 2025,ऋषिकेश

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने मीरा नगर में क्षेत्रवासियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मीरा नगर, बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर, सुमन विहार, गीता नगर, मालवीय नगर, अमित ग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में विगत दिनों प्रशासन द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में की गई कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों को विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने अवगत कराया कि वे प्रारंभ से ही इस विषय पर क्षेत्रवासियों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने बताया कि चाहे मुख्यमंत्री से संपर्क करना हो, वन अधिकारियों से वार्ता करनी हो अथवा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समाधान को लेकर चर्चा—हर स्तर पर निरंतर प्रयास किए गए हैं। पूर्व में जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से भेंट कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया था तथा आगामी 5 तारीख की सुनवाई के लिए सरकार की ओर से एक सक्षम अधिवक्ता द्वारा सशक्त पैरवी किए जाने का आग्रह भी किया गया।

विधायक ने कहा कि यह विषय क्षेत्र के लगभग 20 हजार परिवारों से जुड़ा है, ऐसे में लोगों की चिंता स्वाभाविक है। अनेक वर्षों से लोग यहां निवास कर रहे हैं। उन्होंने पुनः माननीय मुख्यमंत्री से भेंट कर अगली सुनवाई में सरकार की ओर से प्रभावी और सशक्त पैरवी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया। विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

बैठक का संचालन कैलाश बलोधी ने किया। उन्होंने इस विषय में कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग न मिलने पर दुख व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने पूरे घटनाक्रम में सकारात्मक और ठोस प्रयासों के लिए विधायक प्रेम चंद अग्रवाल का आभार जताया तथा सभी से संयम बनाए रखने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अनीता प्रधान ने की। बैठक में सुरेन्द्र सिंह, ऋषि पाल, अमित पासवान, अनूप थपलियाल, विकास तोमर, रेखा रावत, अर्याल मौर्य, मदन पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *