*ऋषिकेश-विदेश भेजने के नाम पर पैसों की धोखधडी करने वाले 03 नामजद/ फरार अभियुक्तों (वारंटी) को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
देवभूमि जे के न्यूज़ – 03.01.2026-ऋषिकेश*
*कोतवाली ऋषिकेश द्वारा विदेश जाने के नाम पर पैसों की धोखधडी करने वाले 03 नामजद/ फरार अभियुक्तों (वारंटी) को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उपरोक्त में एक अभियुक्त सोमेंद्र चौहान के विरूद्ध अन्य थानों मे भी धोखाधडी से संवधित मुकदमे पंजीकृत हैं । अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के जनपद के थानों मे फरार / नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार वारंटियो / फरार अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।
उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 02.01.25 को कोतवाली ऋषिकेश मे पंजीकृत मु0अ0सं0 -317/25 धारा -316 (2)/318 (2) /351 (3) /352 बी0एन0एस मे फरार चल रहे अभियुक्त सोमेन्द्र चौहान उर्फ सौम्यांश पुत्र चंद्र प्रकाश चौहान नि0 गुड्डु प्लाट श्यामपुर ऋषिकेश उम्र – 30 वर्ष के गिरफ्तारी वारंट की तामील मे मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर फाटक से पूर्व गुड्डु प्लाट वाले मोड ऋषिकेश गिरफ्तार किया गया । गिफ्तार अभियुक्त / वारण्टी को बाद मेडिकल परीक्षण के आज दिनांक 03.01.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया ।
*नाम/ पता वारंटी* –
****************
*सोमेन्द्र चौहान उर्फ सौम्यांश पुत्र चंद्र प्रकाश चौहान नि – गुड्डु प्लाट श्यामपुर ऋषिकेश उम्र – 30 वर्ष*
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
************************
1- मु0अ0सं0 54/25 अंतर्गत धारा 420-506 ipc चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2. मु0अ0सं0 256/25 अंतर्गत धारा 318 (4) 351(3)/352 बीएनएस चालानी थाना
कोतवाली ऋषिकेश
3. मु0अ0सं0 309/25 अंतर्गत धारा 420 406 ipc चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4. मु0अ0सं0 313/25 अतर्गत धारा 318 (2) 316(2)/35113/352 बीएएनएस चालानी थाना
कोतवाली ऋषिकेश।
5- मु0अ0सं0 315-25 अन्तर्गत धारा 318 (2)/316(2/351(3)/352 बीएनएस चालानी थाना
कोतवाली ऋषिकेश।
6. मु0अ0सं0 317/25 अतर्गत धारा 318 (2)/316(2)/351(3)/352 बीएनएस चालानी थाना
कोतवाली ऋषिकेश।
7- मु0अ0सं0- 125/25 अंतर्गत धारा 420 ipc चालानी थाना रायवाला ।
8- मु0अ0सं0- 66/25 अंतर्गत धारा 420 ipc 24 उत्प्राश अधिनियम चालानी थाना रानीपोखरी।
*उपरोक्त के अतिरिक्त **
*01- वाद सं0-1052/17 धारा* *138 NI ACT व वा0स0- 931/22 धारा 60 आबकारी* *अधि0 से संवधित वारंटी 1- पवन कुमार पुत्र राम* *गोपाल निवासी वार्ड न0-07 गोविन्द नगर ऋषिकेश देहरादून* व*
*02-वाद सं0- 28/2020 धारा 138 NI ACT से संवधित वारंटी.अमर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी अमर रेस्टोरेन्ट हरिद्वार रोड ऋषिकेश देहरादून* को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*नाम/ पता गिरफ्तार वारंटी* –
****************
*1-सोमेन्द्र चौहान उर्फ सौम्यांश पुत्र चंद्र प्रकाश चौहान नि – गुड्डु प्लाट श्यामपुर ऋषिकेश।*
*2- पवन कुमार पुत्र राम गोपाल निवासी वार्ड न0-07 गोविन्द नगर ऋषिकेश देहरादून ।*
*3- *अमर सिंह पुत्र जय सिंह* *निवासी अमर रेस्टोरेन्ट हरिद्वार रोड ऋषिकेश देहरादून।*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम**
************************
*1 *-उ0नि0 सुमित चौधरी*
*चौकी प्रभारी श्यामपुर**
*2- उ0नि0 दिनेश राणा*
*3- उ0नि0 राजकुमार*
*4- कानि0 84 सौरभ वालिया*
*5- कां0 शेखर सैनी।*
