*ठेके के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 69 वें दिन भी जारी*
देवभूमि जेके न्यूज, ऋषिकेश-03/01/2026-
आज 2 महीने से ज्यादा हो गए आज खारा स्रोत ठेका को हटाने के लिए अनशन पर बैठे हुए लोगों को इस क्रमिक अनशन में खारा स्रोत मुनि की रेती से हटाने के लिए ठेके के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 69 वें दिन के अंतर्गत आज आठवें दिन के प्रवेश में क्रमिक अनशन पर सुरेंद्र सिंह भंडारी, रामेश्वर शर्मा, यूकेडी उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा एवं उनके समर्थन में मदन सिंह राणा ,विश्वास गोस्वामी , दर्शनी भंडारी ,ललित राणा आदि तमाम लोग शामिल थे।
ज्ञात हो कि मुनि की रेती स्थित खाराश्रोत में रात्रि के समय एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसके विरोध में उस ठेके को हटाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने लगातार धरना प्रदर्शन किया और इसी परिपेक्ष में लगातार 69 दिनों से उसे स्थान पर अनशन किया जा रहा है।
