*सरिया मार्केट ऋषिकेश में मोबाइल की दुकान में लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे*
देवभूमि जे के न्यूज़– 19.12.2025 ऋषिकेश-
अभियुक्त द्वारा किये गये घटना का विवरण-
दिनांक 18.12.25 को शिकायातकर्ता राजू उर्फ राजकुमार पुत्र लीलाधर निवासी चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा सरिया मार्केट ऋषिकेश मे मेरी RR Comunication नाम से मोवाइल शाँप से रात्रि के समय मोबाइल एप्पल, सैमसंग, टेल्को कम्पनी के तथा कुछ नगदी रात्रि के समय चोरी कर ली गयी है । तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मुअ0सं0 -559/2025 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
*****************
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) एवं अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा स्तर पर टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं थाना क्षेत्र के कैमरो को देखा गया तथा दि0 19.12.25* को गठित पुलिस टीम द्वारा जंगलात बैरियर से आगे ऋषिकेश के पास से अभियुक्त अभियुक्त महावीर सिह रावत पुत्र मदन सिह निवासी ग्राम पंडूली पो0ओ0 मालिया थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल उम्र 32 वर्ष को चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ विवरण
***************
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै बेरोजगार हूँ उनके द्वारा बताया गया कि मैं नशे के आदि हूँ तथा मै शराब पीने का आदि का आदि हूँ मै अपने परिवार की व अपनी जरूरतो को पूरी करने के लिये छोटी – मोटी चोरी करता रहता हूँ । मैने ही दिनांक 18.12.2025 को ऋषिकेश मे मोवाइल शाँप से रात्रि के समय चोरी की थी कि आपने पकड लिया ।
*माल बरामदगी*
********************
*01- मोबाइल आईफोन 11 एप्पल कंपनी सफ़ेद रंग ।
*02- आईफोन एप्पल 13 कंपनी गहरा नीला ।
*03- मोबाइल फोन Samsung J7 कंपनी गोल्डन रंग ।
*04- मोबाइल फोन टेक्नो POVA कंपनी नीला रंग ।
उपरोक्त मोवाइल फोन की कुल कीमत (150.000)
********************
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
********************
*1- अभियुक्त महावीर सिह रावत पुत्र मदन सिह निवासी ग्राम पंडूली पो0ओ0 मालिया थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल उम्र 32 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
*****************************
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
*1- उ0नि0 जनैन्द्र राणा*
*2- का0 120 भानू प्रकाश *
