ऋषिकेश

*बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव में राजेंद्र सिंह सजवाण की 19वीं बार अध्यक्ष पद हुई बंपर जीत*

Spread the love

देवभूमि जेके न्यूज- (जयकुमार तिवारी ) ऋषिकेश-

बार एसोसिएशन ऋषिकेश चुनाव: राजेंद्र सजवाण ने 19वीं बार अध्यक्ष पद पर फहराया जीत का परचम

ऋषिकेश, उत्तराखंड | 19 दिसंबर
बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह सजवाण ने अध्यक्ष पद पर लगातार 19वीं बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अजय सिंह वर्मा को बड़े अंतर से पराजित करते हुए एकतरफा विजय हासिल की।
अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण को 274 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अजय सिंह वर्मा को मात्र 97 मत मिल सके। चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट हो गया कि बार के अधिवक्ताओं का भरोसा एक बार फिर सजवाण पर कायम है।

पैनल के सभी प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

अध्यक्ष के साथ-साथ राजेंद्र सजवाण के पैनल के सभी प्रत्याशियों ने भी विभिन्न पदों पर जीत हासिल की, जिससे चुनाव पूरी तरह एकतरफा रहा।

प्रमुख पदों पर विजयी प्रत्याशी

अध्यक्ष: राजेंद्र सिंह सजवाण — 274 मत
उपाध्यक्ष: सुरेश नेगी — 155 मत
महासचिव: राज कौशिक — 159 मत
संयुक्त / सह सचिव: कृष्णा पाण्डेय — 215 मत
कोषाध्यक्ष: विनोद कुमार मिश्रा — 152 मत
ऑडिटर: हरीश कुमार आज़ाद — 183 मत
पुस्तकालयाध्यक्ष: ललित खरोला — निर्विरोध

उपाध्यक्ष पद का परिणाम

उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 373 मत पड़े, जिनमें परिणाम इस प्रकार रहे:

सुरेश नेगी — 155 मत (विजेता)
सुशील कुमार — 65 मत
नरेंद्र सिंह रांगड — 59 मत
तारा राणा — 38 मत
भूपेंद्र कुकरेती — 35 मत
हरीश कुमार राणा — 14 मत

कुल मतदान और चुनाव प्रक्रिया

चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कुल 373 मत डाले गए। मतगणना के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किए गए।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *