*सी .बी.एस.ई सहोदया एथलेटिक मीट 2025 का समापन समारोह विधिवत् संपन्न*
देवभूमि जे के न्यूज़-जय कुमार तिवारी-
निर्मल दीपमाला स्कूल में चल रहे दो दिवसीय सहोदया एथलेटिक मीट का समापन परम श्रद्धेय, दया, करुणा की मूर्ति विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज तथा व्यवस्थापक संत जोध सिंह जी महाराज के आशीर्वाद की छत्रछाया में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने मुख्यातिथि सब इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस रविंद्र सिंह रौतेला (800,1500, 5000 मीटर लंबी दूरी के धावक व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक विजेता) तथा सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कक्षा छह के छात्र-छात्राओं ने हाथ में प्रतीकात्मक रूप में किताब को लेकर ‘भारतीय साक्षरता मिशन, को प्रोत्साहित करते हुए एक सुंदर ड्रिल की प्रस्तुति दी। तदुपरांत खेल तथा खिलाड़ियों के सम्मान में कक्षा आठ के छात्रों ने डंबर ड्रिल द्वारा ‘वसुद्धैव कुटुंबकम’ का संदेश देते हुए पाँच महाद्वीपों की प्रतीक ओलंपिक रिंग्स’ की आकृति बनाकर शानदार ड्रिल प्रस्तुत की। ट्रैक इवेंट में 100 मीटर अंडर-14 बालक तथा बालिका वर्ग में अनिरुद्ध ध्यानी, एकलव्य, निखिल रौथाण व आराध्या, सुहानी, गीतिका ने क्रमशः स्वर्ण, रजत , कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-19 ‘की 100 मीटर बालिका तथा बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रिया, संजना, प्रियांशी राणा व अवेश, अक्षत आरुष मंडल रहे। 1500 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में पहले स्थान पर सिद्धार्थ पंत, दूसरे स्थान पर भानु, तीसरे स्थान पर आशीष ने जीत हासिल की।
अंडर-14 बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में आराध्या रावत, सुहानी, गीतिका प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-19 बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ मेंअक्षत लसियाल स्वर्ण, अवेश रजत, आरुष मंडल कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। 4×100 मी. रिले रेस अंडर-19 बालक वर्ग में डी.एस.बी.प्रथम, एन.डी.एस. द्वितीय, दा होराइजन स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। 4×100 मी. मिक्सड रिले अंडर-14 में-डी.एस.बी, एन.डी.एस, दा होराइजन स्कूल विजय स्तंभ पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर सम्मानित हुए।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने अंडर-14 मेंबालक वर्गमें अनिरुद्ध ध्यानी, बालिका वर्ग में आराध्या राणा, आराध्या रावत ‘तथा अंडर-19 में बालक वर्ग में अवेश, अक्षत लसियाल, बालिका वर्ग में प्रिया पोखरियाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रदान की तथा विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एथलेटिक मीट में विजयी रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने ओजस्वी वक्तव्य में मुख्यातिथि ने कहा कि खेलकूद को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ “जो खेलता है, वही खिलता है” क्योंकि स्वस्थ शरीर व मजबूत इरादे ही जीवन की असली जीत हैं। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने मीट के समापन की घोषणा की। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी ने मुख्य अतिथि को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा व स्मृति चिह्न भेंट किया।
विद्यालय के सीनियर समन्वयक मुकुल तायल ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रशिक्षक और खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्या ने खेल प्रशिक्षकों श्री विनोद कुमार, सुश्री निर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी एवं अक्षय कुमार, समस्त शिक्षकगण, सहायक कर्मचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान पर बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार श्रीमती रेनू सूरी, एन.जी.ए. की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, डी.एस.बी के प्रधानाचार्य शिव सिंह सहगल, श्रीमती नीरू अरोड़ा, श्री मुकुल तायल उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
