*मेयर शंभू पासवान ने पात्र फेरी व्यवसायियों को ससमय ऋण से लाभान्वित किये जाने हेतु बैंकों को किया निर्देशित*
देवभूमि जे के न्यूज़- जय कुमार तिवारी- ऋषिकेश दिनांक 19 नवम्बर 2025
पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत दिनांक – 03.11.2025 से 02 दिसम्बर 2025 तक स्वनिधि संकल्प अभियान के सम्बन्ध में नगर निगम ऋषिकेश में महापौर शम्भू पासवान की अध्यक्षता में समस्त बैंकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में अभियान के तहत सभी पात्र फेरी व्यवसायियों को ससमय ऋण से लाभान्वित किये जाने हेतु बैंकों को निर्देशित किया गया । बैठक में उपस्थित समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों को बैंक द्वारा लौटाए गये आवेदन, वैडरों को डिजिटली के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया । उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी आवेदन सत्यापन और आवश्यक सुधार के बाद तुरंत बैंको को भेजे जाएं, जिससे किसी भी वेंडर का आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रहे । साथ ही बैंक स्तर पर लंबित पडे आवेदनों का शीघ्रातिशीघ निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में सिटी मिशन मैनेजर श्री वरून मल्होत्रा द्वारा निदेशालय स्तर से प्राप्त नये लक्ष्य के बारे में बताते हुए बैंकों को योजना के प्रचार- प्रसार को करने हेतु कहा गया। बैठक में नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त श्री चंद्रकांत भट्ट,प्रियंका कुकरेती आदि उपस्थित रहे।
देवभूमि जे के न्यूज़,जय कुमार तिवारी, ऋषिकेश – 19 नवंबर 2025*
आज नगर निगम के भवनकर अनुभाग के लिए नया ऑनलाइन पोर्टल आधिकारिक तौर पर लॉंच किया गया। इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से नागरिक अब घर बैठे भवनकर का भुगतान नामांतरण आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैँ ।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर पासवान द्वारा अवगत कराया गया कि , “यह पहल नागरिकों को सरल, सुरक्षित और समयबद्ध सेवाएँ प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर से 24 × 7 भवनकर सेवाएँ प्राप्त कर सकता है।”
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल द्वारा अवगत कराया गया कि “पोर्टल के संचालित होने से प्रक्रिया तेज और पारदर्शी बनेगी तथा निगम आशा करता है कि यह डिजिटल समाधान नागरिकों के जीवन को आसान बनाते हुए शहर के विकास में नई गति देगा”।
इस अवसर पर गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त, चंद्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त, अनिल कुमार पंत, कर अधीक्षक, यशवीर सिंह, कर निरीक्षक आदि उपस्थित रहे ।
