*ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षा विभाग द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित*
देवभूमि जे के न्यूज़-
शिक्षा मंत्रालय एवं राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान 5.0 (वर्ष 2025) के तहत ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश के शिक्षा विभाग द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय में स्वच्छता, हरित पर्यावरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर “स्वच्छोत्सव – स्वच्छ एवं हरित उत्सव तथा शून्य अपशिष्ट सामुदायिक उत्सव” थीम के अंतर्गत बी.एड. विभाग के विद्यार्थियों ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, कचरा पृथक्करण, अनुपयोगी वस्तुओं का निस्तारण, अभिलेख प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा तथा परिसर के उपयोगी स्थानों के पुनर्संयोजन जैसी गतिविधियाँ कीं।
विद्यार्थियों ने सामुदायिक सेवा के रूप में आसपास के क्षेत्रों को गोद लेकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस पहल से छात्रों में न केवल स्वच्छता के प्रति सजगता बढ़ी, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी सशक्त हुआ।
प्राचार्य डॉ. संतोष डबराल ने कहा कि “इस प्रकार की गतिविधियाँ शिक्षक-प्रशिक्षुओं में न केवल अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें समाज सेवा के महत्व से भी परिचित कराती हैं।” वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने कहा कि “स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है, और इस दिशा में विद्यार्थियों के प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बन सकते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान डॉ. गंगोत्री रावत, विजयकांत, आयुषी थापा, प्रियका देशवाल, विक्की, संगीता, तनु मिश्रा, नवीन द्विवेदी आदि संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
