उत्तराखंड

*श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “इनो-दीवा 2025 (दीपोत्सव)” उल्लास और भव्यता के साथ मनाया*

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-18 अक्तूबर 2025

श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में 18 अक्तूबर 2025 को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “इनो-दीवा 2025 (दीपोत्सव)” अत्यंत उल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन ने नवाचार, दीपोत्सव तथा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का सुंदर संगम प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परम पूज्य महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा जी (अध्यक्ष श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल सोसाइटी), विशिष्ट अतिथि वरुण शर्मा जी (सचिव श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल सोसाइटी) एवं विशिष्ट अतिथि श्री हर्षवर्धन शर्मा जी (सदस्य श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल सोसाइटी) अन्य मेहमान अशोक चंद जैन, सुधीर कुकरेती, बचन सिंह पोखरियाल, नरेन्द्र जीत सिंह बिंद्रा, चन्द्र शेखर शर्मा, यमुना प्रसाद त्रिपाठी व के. एल. दीक्षित के सान्निध्य में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन ने ज्ञान और सत्य के प्रकाश से अंधकार पर विजय का संदेश दिया,इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वागत सुमधुर गीत प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य के. एल. दीक्षित ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में सृजनात्मकता, सांस्कृतिक विरासत तथा सामूहिक प्रयास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु एक स्पष्ट रूपरेखा प्रस्तुत की।

इसके उपरांत विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा ‌द्वितीय एवं तृतीय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “गणेश स्तुति” ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया, वहीं प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “रामायण” एवं उत्तराखंड की पारंपरिक लोक पर्व “इगास-बग्वाल (बूढी दीवाली)” का आकर्षक प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इसी क्रम में उनके त्योहार थीम आधारित फैंसी ड्रेस शो ने रंग और उल्लास की छटा बिखेर दी।

कक्षा नवम् के वि‌द्यार्थियों ने “चार युगों की परिस्थितियों” का सजीव चित्रण करते हुए समय के साथ नैतिक मूल्यों के परिवर्तन को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भावनात्मक प्रस्तुति “राम आएंगे” ने पूरे परिसर को भक्ति और देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

सभी आगंतुक मेहमानों ने कार्यकर्मों का आनन्द उठाया तथा विद्यालय समिति के अध्यक्ष मुख्य अतिथि परम पूज्य महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा जी (अध्यक्ष श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल सोसाइटी) ने अपने ओजपूर्ण संवोधन में वि‌द्यार्थियों द्वारा दि गयीं प्रस्तुतियों की प्रशंशा की तथा उनके मार्गदर्शकों की भी प्रशंशा की. अपने संवोधन में उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम का समापन श्रीमती बबीता राणा द्वारा प्रस्तुत हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, प्रबंधन, अध्यापकगण, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य के. एल. दीक्षित ने व्यक्तिगत रूप से गहरी रुचि ली तथा बबीता राणा, विकास वाष्र्णेय, विनोद कोठियाल, निति चोपरा, अमित चटर्जी, श्री रचित अग्रवाल, महेश कुमार, दीपिका तोमर, विनोद रावत, श्रीमती नर्मदा सेमवाल, संगीता शर्मा, श्रेयाशी शर्मा, कुमारी ऋतू साही, अनीता सिंह, श्वेता कुकरेती, कुमारी रागिनी हटवाल, डॉक्टर उर्मिला कंडवाल, अम्बिका सेमवाल व समस्त अध्यापकों, डी ग्रुप के सभी कर्मचारीयों आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह आयोजन विद्यालय की उस शैक्षिक दृष्टि का प्रतिबिंब रहा जिसमें नवाचार, संस्कार और संस्कृति का संतुलित समावेश देखने को मिला। सम्पूर्ण विद्यालय परिसर आनंद, सृजनशीलता और उत्सव के रंगों से सरोबार रहा, जिससे “इनो-दीवा (दीपोत्सव) 2025 ” एक अविस्मरणीय अवसर बन गया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *