*देहरादून जिला रोजगार अधिकारी नीतू सिंह ने किया करियर काउंसलिंग*
देवभूमि जे के न्यूज़-
आज राजकीय महिला पॉलिटेक्निक देहरादून में जिला रोजगार कार्यालय देहरादून द्वारा करियर काउंसलिंग पर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया lइस कार्यशाला में देहरादून जिला रोजगार अधिकारी नीतू सिंह द्वारा करियर काउंसलिंग की गई उनके द्वारा राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता 2025 के बारे में विस्तार से बताया गया कैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र छात्राएं अपने कौशल का विकास कर सकते हैं उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान तकनीकी शिक्षा में दक्ष एवं कुशल कार्यबल तैयार करने में है उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न रोजगार के अवसर के बारे में बताया तथा रोजगार कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे हैं ,रोजगार कार्यक्रम के बारे में बताया.
इस अवसर पर देहरादून जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती नीतू सिंह, रजनीश, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक देहरादून प्रधानाचार्य सरिता कटियार, प्रदीप कांत सिंह, संजय कुमार, रूमी बिष्ट, नमिता बिजलवान आदि व्याख्याता उपस्थित रहे.
