*प्रधान संगठन अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार आरती रतूड़ी ने मांगा समर्थन*
देवभूमि जे के न्यूज़
पवनेश भट्ट –
विकासखंड भिलंगना के सभी क्षेत्रवासियों एवं सम्मानित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सादर प्रणाम।
सबसे पहले आप सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं….
जैसा कि आप सभी लोग विदित है कि हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आ चुका है और सभी जनता जनार्दन अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों का चुनाव किया जा चुका है उम्मीद है कि आप सब के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे व अपने क्षेत्र व गांव के विकास में तन-मन-धन से पूर्ण रूप से भागीदारी करेंगे व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने का काम करेंगे ।
आप सभी इस बात से भी भली भांति अवगत हैं की अधिकांश प्रधान पद पर महिला सीट है उन समस्त प्रधानियों के साथ एवं उनकी आवाज को आगे पहुंचाने के लिए आप सभी अपनी बहन का साथ दे ।
आप सभी की आवाज को निष्पक्ष और निडर से उच्च शिखर तक पहुंचाने वाली आपकी बहिन आरती रतूड़ी ।
एक बार समस्त मातृ शक्ति की ओर से महिला को भी अवसर मिलना चाहिए ।
जैसा कि आप सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के संज्ञान में होगा कि सभी विकासखंड से अब सम्मानित प्रधान गणों के बीच से प्रधान संगठन अध्यक्ष का चुनाव होना है जिसके लिए हमारे विकासखंड भिलंगना से ग्राम पंचायत भिमलेत दल्ला के नवनिर्वाचित सम्मानित ग्राम प्रधान युवा शक्ति, एक जाना पहचाना चेहरा, सामाजिक कार्यों में बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग करने वाली एवं पूर्व में 10 – 11 सालों से भाजपा में कई पदों पर कार्यरत रही एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष बालगंगा एवं वर्तमान में निर्विरोध प्रधान ग्राम पंचायत भिमलेत आरती रतूड़ी अध्यक्ष प्रधान संगठन भिलंगना हेतु अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।
अतः आप सभी विकासखंड भिलंगना के सम्मानित नव निर्वाचित प्रधानगणो से अनुरोध है कि इस बार अपनी बहिन आरती रतूड़ी को अपना समर्थन एवं साथ देने की कृपा करेंगे।
मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आरती रतूड़ी को चुने जाने पर निश्चित ही आपके संगठन को एक नई मजबूती मिलेगी व आप सभी विकासखंड के सम्मानित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा ।
