*वैभव मेंदीरत्ता ने ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे, सब जूनियर ग्रुप,चैंपियनशिप 2025 में जीते गोल्ड मेडल शील्ड*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
एन डी एस स्कूल के कक्षा 3 के छात्र, आवास विकास निवासी सुभाष मेंदीरत्ता के सुपौत्र, एवं चेतन मेंदीरत्ता के पुत्र वैभव मेंदीरत्ता ने ऑल इंडिया
इंडिपेंडेंस कप कराटे, सब जूनियर ग्रुप,चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल शील्ड प्राप्त कर ऋषिकेश का गौरव बढ़ाया है। मास्टर वैभव ने यह पुरस्कार मात्र 9 वर्ष की उम्र में प्राप्त किया है। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सभी सदस्यों की ओर से अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन एवं महासचिव एस पी अग्रवाल ने वैभव द्वारा प्राप्त मेडल जीतने पर भूरी भूरी प्रशंसा की ओर परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
