उत्तराखंड

*पौधारोपण कर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में मनाया गया हरेला पर्व !*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में हरेला पर्व के अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें विद्यालय के NCC, NSS, स्काउट गाइड एवं विद्यालय परिवार द्वारा कई छायादार , फलदार पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने सभी कैडेटों को हरेला पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हरेला देवभूमि का लोक पर्व है यह देवियों की पूजा से जुड़ा हुआ है जिसमें जुलाई अगस्त माह में नौ दिन पहले हरियाली बोई जाती है दसवें दिन इसे पूजा अर्चना के बाद काटा जाता है कन्याओं का पूजन ओर फिर प्रसाद बांटा जाता था यह लोक पर्व है ,
यह पर्यावरण रक्षण संरक्षण संवर्धन से जोड़ते हुए उत्तराखंड सरकार ने इसे त्योहार के रूप में अपनाया हे संपूर्ण उत्तराखंड में इस दिवस पर हजारों वृक्ष लगाए जाते हैं जो वर्तमान में अत्यधिक विस्तार से बढ़ता जा रहा है ।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, NCC अधिकारी विकास नेगी, जितेंद्र विष्ट ,संजीव कुमार, हरि सिंह, रमेश बुटोला, शालिनी कपूर, सुमित्रा महर, विनीता गवाड़ी, पूजा, आदि उपस्थित थे ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *