*हरेला पर्व पर उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा किया गया पौधारोपण*
देव भूमि जे के न्यूज –
उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा ऋषिकेश मे अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत पूर्णानन्द विद्यालय प्रांगड़ मे वृक्षारोपण किया गया जिसमे विभिन्न प्रजातियों के 15 पेड़ लगाये गये ।
बैंक द्वारा आगामी 3 वर्षों तक इन पोधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई । सचिव द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों को अपनी शाखाओं में ग्राहकों संग संगोष्टी कर पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने व अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाकर पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ करने की जानकारी देने के लिए कहा गया।
कार्यक्रम के संवोधन में सचिव एस एस राणा ने कहा कि आज हमारा बैंक उत्तराखंड कोआपरेटिव बैंक ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया है, इस तरह के अभियान का उद्देश्य माताओं के सम्मान में एक स्थायी प्रतीक बनाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उत्तराखंड में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की थी।
इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष सी एम सेमवाल, सचिव एस. एस. राणा, बैंक संचालक बृजपाल राणा, राजू लाल, उत्तम नेगी एंव उपमहाप्रबंधक आशीष संगर पी.डी.अरोरा ,प्रबंधक वीरेंद्र बैलवाल ,दीपक गैरोला, विशाल भट्ट ,मयंक अग्रवाल, अजय नेगी, रीतेश नेगी, अर्जुन नेगी, रवींद्र राणा, प्रवीन उनियाल, ललित सकलानी, ज्योति प्रसाद उनियाल व अन्य बैंक कर्मचारियों व अधिकारीगणो ने इस कार्य मे प्रतिभाग किया ।
