उत्तराखंड

*योगाचार्य रामित चौधरी को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज –

वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन कमीशन (WCEPC) द्वारा नई दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में योगाचार्य रामित चौधरी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। योगाचार्य रामित चौधरी ने अपने 22 वर्षों के योग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने अपने कार्य के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 2006 से 2011 तक डाकपत्थर डिग्री कॉलेज के योग विभाग मे असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने पछवादून योगासन चैंपियनशिप का भी आयोजन किया। 2011 से 2024 तक वह कैलिफोर्निया फिटनेस एंड योगा सेंटर में प्रबंधक के रूप में काम किया। इस दौरान में उन्होंने वर्ल्ड लार्जेस्ट वेट लूज प्रोग्राम का आयोजन किया और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का आयोजन किया ! 2025 से वह भारत में वापस आकर सनातन तत्व स्कूल आफ योगा की स्थापना की, जिसमें वह इंटरनेशनल योगा सर्टिफिकेट के साथ-साथ अन्य कोर्स भी चला रहे हैं।

वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन कमीशन (WCEPC) द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में योगाचार्य रामित चौधरी की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। योगाचार्य रामित चौधरी ने इस पुरस्कार के लिए आयोग को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *