*विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ आयोजित*
देव भूमि जे के न्यूज -श्री स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय एवं श्री गीता आश्रम स्वर्गाश्रम में उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मेंनट वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक कुमार गैरोला जी (सचिव संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड) ने कहा कि आज पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन करना आवश्यक है सम्पूर्ण समाज की जिम्मेदारी है कि ऐसा कार्य न करें जिससे पर्यावरण प्रभावित हो | इसीलिए प्रत्येक वर्ष विश्व सम्पूर्ण जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पर्यावरण दिवस मना रहा है | हमारे धर्मग्रंथों में वनस्पति से से लेकर प्रत्येक जनमानस की शान्ति की कामना की गई है | हमारे शास्त्रों में पर्यावरण का महत्व बताया गया है | दस कुओं के समान एक बावड़ी दस बावड़ियों के समान एक तालाब और दस तालाब के समान एक पुत्र और दस पुत्रों के समान एक वृक्ष का महत्व बतलाया गया है | इससे प्रतीत होता है कि वृक्षारोपण का कितना महत्व है | जितना वृक्षारोपण रोपण होगा उतना ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा | इस अवसर पर डॉ आनन्द भारद्वाज जी (निदेशक संस्कृत शिक्षा कुलपति दिनेश शास्त्री द्वारा भी पर्यावरण विषय पर व्याख्यान दिया गया | पर्यावरण संगोष्ठी के मुख्य वक्ता उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के पर्यावरण विषय के सहायक आचार्य विनय कुमार सेठी ने पर्यावरण विषय पर अपनी प्रस्तुति दी इस अवसर पर कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी जी गीता आश्रम के प्रबन्धक शुक्ल, पौड़ी सहायक निदेशक मनोज कुमार सेमल्टी टिहरी उत्तरकाशी सहायक निदेशक पूर्णानन्द भट्ट, भानु मित्र शर्मा , प्रधानाचार्य विनायक भट्ट , प्रेमचन्द नवानी , डॉ सुशील कुमार नौटियाल , प्रेमचन्द नवानी , नवल किशोर , चक्रपाणि मैठाणी , सतीश जोशी , अनूप सिंह रावत , सुरेश भट्ट , हर्षानन्द उनियाल , आदि उपस्थित थे |
