उत्तराखंडऋषिकेश

*गरीबदासीय अवधूत बाडा़ आश्रम का 135वां स्थापना महोत्सव का विधिवत हुआ समापन*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,5 जून 2025 आज गंगा दशहरा के अवसर पर अवधूत बाड़ा गरीबदासीय आश्रम, शीशम झाड़ी ऋषिकेश में 135 वें स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्री ग्रंथ साहिब का पाठ, सत्संग, प्रवचन और भंडारा आयोजित किया गया था।

श्री ग्रंथ साहिब का पाठ 3 जून से 5 जून तक चला, महापुरुषों और महमंडलेश्वरों ने सत्संग और प्रवचन के माध्यम से दूर तरह से आए भक्तों को गंगा की महिमा और आश्रम के संतों के विषय में विस्तार से बताय
आज एक विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ , जिसमें संतों ने और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति हुई जिसमें प्रमुख रूप से ब्रह्मपुरी श्री राम पीठाधीश्वर जगतगुरु योगानंद दयाराम दास जी महाराज,स्वामी उत्तमानंद सरस्वती, श्री कृष्णकुंज आश्रम मायाकुंड से युवराज गोपालाचार्य जी महाराज,- वृंदावन से मौनी बाबा, रवि शास्त्री जी,कृष्णानंद गिरी जी महाराज ने उपस्थित भक्तों को अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को आश्रम के विषय में एवं गंगा दशहरा के विषय में विस्तार से बताया।

स्वामी महिमा नंद शास्त्री जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता , धार्मिकता और आध्यात्मिकता की भावना बढ़ती है।

135वें स्थापना महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कर्नल बी एस रौतेला, व्यवस्थापक मनोहर दत्त पांडेय ,रामचरण दास, आनंद हरलालका, राय बहादुर कपूर, सौरभ अग्रवाल ,राम बाबा ,सते सिंह, कैलाश भट्ट ,गिरीश भट्ट, कृष्णानंद जी महाराज ,राम मुनि जी महाराज ,अनिल नंदा, ओमप्रकाश, राधे नारंग, गोपाल नारंग ,कार्तिक हरलालका विशेष रूप से उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *