*ऋषिकेश-शान्ति भंग होने की प्रबल सम्भावना व सज्ञेय अपराध के अनहोनी के चलते पुलिस ने 05 को किया गिरफतार*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश – 30.05.2025-
दिनांक 30.05.25 को पुलिस गस्त टीम उ0नि0 नवीन डंगवाल मय हमराही का0 120 भानु प्रकाश द्वारा बस अड्डा ऋषिकेश मे दिनांक 30.05.2025 को शान्ति एंव कानून व्यवस्था के दौरान अभियुक्त 1.रितिक वाल्मिकी पुत्र स्व० नरेश सिंह निवासी रेलवे रोड़, वाल्मिकी नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-23 बर्ष 2. वसं पुत्र गुड्डू भगत निवासी- रेलवे रोड़, वाल्मिकी नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-19 वर्ष 3. करण पुत्र सजय गौस्वामी निवासी- देहरादून रोड, सरकारी अस्पताल के पास ऋषिकेश देहरादून उम्र-25 वर्ष 4. सूरज पुत्र मदन यादव निवासी- गली न0 03 चन्द्रेशवर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-21 वर्ष 5. विक्की जाटव पुत्र तिलक राज निवासी-माडल स्कूल के पास, नई जाटव बस्ति, ऋषिकेश देहरादून उम्र 28 वर्ष के द्वारा सवारी बैठाने को लेकर व छोटी छोटी बातो को लेकर आये दिन लडाई-झगडा करते रहते है। जिनको मौके पर काफी समझाया-बुझाया गया परन्तु दोनो पक्ष हम लोगो के समक्ष ही मारने-पीटने को तैयार हो गये। तथा और तैश मै आकर झगडा करने पर उतारु हो गये। तथा शान्ति भंग करने लगे। शान्ति भंग होने की प्रबल सम्भावना व अन्य कोई सज्ञेय अपराध न कर दे, को देखते हुऐ उपरोक्त अभियुक्त गणो को धारा 170(1) बीएनएसएस मे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । यदि उक्त अभियुक्त गणो को गिरफ्तार न किया जाता तो वह किसी संज्ञेय अपराध को घटित कर सकते थे । उक्त अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर न्यायालय उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के समक्ष पेश किया गया ।
*नाम-पता अभियुक्त-
1- रितिक वाल्मिकी पुत्र स्व० नरेश सिंह निवासी रेलवे रोड़, वाल्मिकी नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-23 बर्ष ।
2- वसं पुत्र गुड्डू भगत निवासी- रेलवे रोड़, वाल्मिकी नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-19 बर्ष।
3- करण पुत्र सजय गौस्वामी निवासी- देहरादून रोड, सरकारी अस्पताल के पास ऋषिकेश देहरादून उम्र-25 वर्ष ।
4- सूरज पुत्र मदन यादव निवासी- गली न0 03 चन्द्रेशवर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-21 बर्ष।
5- विक्की जाटव पुत्र तिलक राज निवासी-माडल स्कूल के पास, नई जाटव बस्ति, ऋषिकेश देहरादून उम्र 28 वर्ष ।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नवीन डंगवाल
2-का0 120 भानु प्रकाश
