*ऋषिकेश – आईडीपीएल क्षेत्र की तीन लड़कियां गंगा स्नान के दौरान डूबीं -परिवार में मचा कोहराम*
देवभूमि जेके न्यूज 30 में 2025 इस समय ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र से बुरी खबर आ रही है ,जहां 5:30 बजे गंगा में स्नान करते हुए नेपाली मूल की तीन लड़कियां गंगा में डूब गई। गंगा में डूबने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर चलाया गया सर्च अभियान।
एसडीआर एफ टीम से प्राप्त समाचारों के अनुसार आई डी पी एल शमशान घाट ऋषिकेश में 3 बच्चियां नदी में नहाने के दौरान डूब गई। मौके पर एक बच्ची की स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया है, अन्य दोनों डूबी बच्चियों को एस डी आर एफ टीम द्वारा सर्च किया गया।
काफी मशक्कत के बाद अन्य दोनों डूबी बच्चियों के शव एस डी आर एफ टीम ने बरामद कर लिए है।
मौके पर पहुंची परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया गया है।
