*स्वामी दयानंद आश्रम घाट पर पूजा करने के दौरान बुजुर्ग डूबे गंगा में -चिकित्सकों ने मृत किया घोषित*
देव भूमि जे के न्यूज,मुनि की रेती, जनपद टिहरी गढ़वाल दिनांक 30.05.25
आज दिनांक 30/05/25 को समय 1037 बजे करीब 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दयानंद आश्रम के पास गंगा किनारे एक व्यक्ति गंगा किनारे अचेत अवस्था में पड़ा है। उक्त सूचना पर चौकी जानकीपुल से कर्मचारी गण मौके पर पहुंचे। मौके पर जानकारी करने पर पाया गया कि मृतक गंगा के निकट पूजा करते समय पैर फिसलने के कारण नदी के बहाव में बह गया। जल पुलिस तथा पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा बहने वाले व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा बहने वाले व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
*नाम व पता मृतक-
रणवीर चोपडा पुत्र सत्यपाल निवासी मजीठा रोड गोपाल नगर गुरुनानक हॉस्पिटल के सामने 4 नंबर गली अमृतसर पंजाब(उम्र 76 वर्ष)
