*आयुष विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा योग पार्क का हुआ उद्घाटन*
देव भूमि जे के न्यूज –
आज दिनांक 23 मई 2025 को ढालवाला में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा जन सामान्य में योग के प्रति रूचि एवं जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से श्रीदेव सुमन पार्क, ढालवाला को योग पार्क के रूप नामित कर आज विधिवत उद्घाटन कर योग सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मुनि की रेती श्रीमती नीलम बिजलवाण द्वारा की गई । योग सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक श्री अमित उनियाल और श्रीमती शशि रावत द्वारा किया गया।कार्यक्रम के सम्बोधन में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुभाष चन्द ने बताया कि योग हम सभी के मनो शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखने के लिए सबसे अच्छा साधन है |इसी तत्वाधान में सुमन पार्क को वन विभाग के सहयोग से योग पार्क के रूप में नामित किया गया है और अब नियमित रूप से यहां पर योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योग सत्र आयोजित किया जाएगा जिससे सभी जनता को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। इसी अवसर पर अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 वन्दना डंगवाल ने जनपद में योग को लोकप्रिय बनाये जाने हेतु विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधिओं जैसे ग्राम पंचायत स्तर पर योग , ब्लॉक मुख्यालय पर योग , हरित योग, योग पार्क , स्ट्रीमिंग ऑफ़ योग आदि की जानकारी दी और आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सभो को सम्मिलित होने का आह्वान किया | इस कार्यक्रम में योग पार्क में नियमित योग करने वाले कुछ महिलाओं ने योग मुद्राओं का प्रदर्शन भी किया । कार्यक्रम में रेडियो ऋषिकेश के प्रबंधक श्री अनिल चंदोला,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गुरुप्रसाद बिजलवाण, समाज सेविका श्रीमती ज्योति उनियाल , देवेंद्र प्रसाद जोशी ,पत्रकार श्री मुनिश रियाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे | इस आयोजन को सफल बनाने में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रभारी डॉ0 शशि जोशी सहित वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 अतोल सिंह राणा, डॉ विवेक सैनी, डॉ शोभा रानी, डा0 आनन्द कुमार श्रीवास्तव, डा0 वीरेन्द्र पुरोहित , डा0 मीनाक्षी किथोरिया, डा0 सुरभि शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट रमेश चन्द सती, श्री दिनेश सती, चंद्रशेखर व्यास, कैलाश भट्ट और योग प्रशिक्षक राकेश सेमवाल, संदीप और अन्य विभागीय कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |
